कोरोना वायरस से पीड़ित कनिका कपूर के खिलाफ यूपी पुलिस करेगी एफआईआर
कनिका बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी है जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला है.
लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद गायिका कनिका कपूर तीन पार्टियों में शामिल हुई. अब उत्तर प्रदेश पुलिस कनिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 के तहत एफआईआर दर्ज कर रही है. इस धारा के अनुसार अगर किसी को तबीतय खराब है या कोई ऐसी बीमारी है जो फैल सकती है और वह लोगों से मिलता है जिससे लोगों को जान का खतरा है तो उसे सजा मिल सकती है.
इस धारा के तहत छह महीने की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है. दूसरी तरफ कनिका कपूर की पार्टी में शामिल सभी लोगों की जांच की जा रही है. कनिका बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी है जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला है. कनिका लंदन से लौटकर मुंबई होते हुए लखनऊ पहुंची थी और यहां पार्टियों में शामिल हुई. कनिका के पिता ने कहा, कि वह तीन पार्टियों में शामिल हुई जबकि कनिका ने सफाई देते हुए कहा, वह सिर्फ छोटे से आयोजन में गयी थी और सतर्कता बरती है और हाथ में दस्ताने पहने थे.
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस (Coronavirus) की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब उनकी सारी पार्टिंयों की जांच कि जाएगी. खबर ये भी सामने आई है कनिका ने होली का त्योहार भी मनाया था. ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया या हे जिसमें कनिका होली के त्योहार को मनाते हुए दिखाई दे रहीं हैं.
फिलहाल कनिका को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. 41 वर्षीया अभिनेत्री कुछ समय के लिए लंदन में थीं और 15 मार्च को लखनऊ लौट आईं थीं. उन्होंने अधिकारियों को उनकी यात्रा के बारे में जानकारी देने से भी परहेज किया. लखनऊ पहुंचने पर कनिका ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक फाइव स्टार होटल में ग्रैंड पार्टी दी थी.