25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham Again: अजय देवगन की फिल्म में विलेन बनेंगे अर्जुन कपूर, सामने आया खूंखार लुक, आप भी देखें

Singham Again: रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म से अर्जुन कपूर का खूंखार लुक जारी किया गया. जहां एक्टर विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

बॉलीवुड के टॉप मोस्ट डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने साल 2011 की एक्शन फिल्म सिंघम के साथ ‘हाई-ऑक्टेन’ कॉप यूनिवर्स की नींव रखी थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर इतिहास रच दिया था. बाद में फिल्म निर्माता ने सिंघम 2 के रूप में सीक्वल लाकर धमाल मचाया. अब रोहित शेट्टी सिंघम 3 के साथ वापसी के लिए करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस बार कई नए और बड़े चेहरे दर्शकों को देखने को मिलेंगे. आज मेकर्स की ओर से अर्जुन कपूर के लुक को रिवील कर दिया गया. बीते कई दिनों से खबरें आ रही थी कि एक्टर फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे. अब इस बात की पुष्टि हो गई है.

विलेन बनकर धमाका करेंगे अर्जुन कपूर

सिंघम अगेन से अर्जुन कपूर की दो फोटोज शेयर की गई. पहले में अभिनेता एक इंटेंस लुक और खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में एक तलवार है और दातों में खून लगा हुआ है. ऑल ब्लैक लुक में फैंस को उनका ये लुक काफी ज्यादा पसंद आया. वहीं दूसरी फोटो में अर्जुन को रणवीर सिंह के साथ खड़ा देखा जा सकता है. जहां दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ”सिंघम का विलेन! हिट-मशीन रोहित शेट्टी सर के पुलिस जगत का हिस्सा बनकर दुनिया के टॉप पर महसूस कर रहा हूं! मैं आपसे वादा करता हूं कि वहां तबाही होगी…#सिंघमअगेन.”

Also Read: Singham Again: रोहित शेट्टी ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी मूवीज को बिल्कुल भी किसी को…

शैतान बनकर आएंगे अर्जुन कपूर

पोस्टर शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, “इंसान गलती करता है, और उसे उसकी सजा भी मिलती है… लेकिन अब जो आएगा, वो शैतान है! क्या मैं कह सकता हूं – अर्जुन कपूर का परिचय!” रणवीर सिंह ने भी तस्वीरों को कैप्शन के साथ साझा किया और लिखा, “मेरे बाबा सबसे खराब!!!” इधर फैंस भी एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सिंघम अगेन के लिए कितना उत्साहित हूं.. मैं बता नहीं सकता और अर्जुन कपूर का ये लुक, तबाही मचने वाली है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अर्जुन बाबा के नए लुक को लेकर हर तरफ तीव्र उत्साह!दूसरी तस्वीर में गुंडे वाली वाइब आई.”

सेलेब्स भी कर रहे हैं रिएक्ट

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सभी पुलिस वालों के खिलाफ जाना और बाबा को अपने खिलाफ देखना… इंतजार के लायक… तू तबाही मचायेगा, सब को इशारों पे नाचायेगा!तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं मेरे दोस्त.”खून से लथपथ अर्जुन कपूर के लुक की हर जगह तारीफ हो रही है. जहां अभिनेता वरुण धवन ने हाथ उठाने वाला इमोजी दिया, जबकि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने फायर वाले इमोजी भेज अपनी एक्साइटमेंट को दिखाया.

सिंघम अगेन के बारे में

निर्देशक रोहित शेट्टी का पुलिस कॉप सिंघम अगेन, फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त और सिंघम रिटर्न्स (2014) की अगली कड़ी के साथ वापस आएगा. फिल्म की अनाउंसमेंट सितंबर 2017 में सिंघम 3 से की गई थी, और ऑफिशियल टाइटल की घोषणा दिसंबर 2022 में की गई थी. सिंघम अगेन अगस्त 2024 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ कैमियो में दिखाई देंगे. दीपिका पादुकोण ने शक्ति शेट्टी का किरदार निभाकर इस सिनेमाई ब्रह्मांड में पहली महिला पुलिसकर्मी के रूप में इतिहास रचा.

Also Read: Singham 3: ‘सिम्बा’ के धांसू अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी बोले- हम सबका फेवरेट…

अजय देवगन का पहला लुक हुआ था आउट

बता दें कि हर गुजरते दिन के साथ सिंघम अगेन को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित पुलिस ड्रामा जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म से अजय देवगन का पहला लुक जारी किया, जो भयंकर पुलिस वाले सिंघम के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं. उन्होंने अपना फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, “शेर आतंक मचाता है, और जख्मी शेर तबाही! सबका पसंदीदा पुलिसकर्मी, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है!…सिंघम फिर से…”पोस्टर में अजय देवगन को एक रॉ, रग्ड और बोल्ड लुक में देखा जा सकता है, जिसमें उनके किरदार की आंखों में आग है और साइड में एक शेर की तसवीर भी है. अजय देवगन ने कहा, वह पराक्रमी है… वह शक्ति है, वह खतरा है वह ताकत है फिर दहाड़ेगा सिंघम!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें