15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham Again: रोहित शेट्टी ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी मूवीज को बिल्कुल भी किसी को…

अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर स्टारर सिंघम अगेन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आए दिन मूवी के नए पोस्टर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. अब रोहित शेट्टी ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम रोहित शेट्टी को उनके निर्देशन कौशल और करिश्माई ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के लिए जाना जाता है. अपने एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर के लिए जाने जाने वाले, निर्देशक मनोरंजन को हाई-ऑक्टेन सीन्स देते रहते हैं. हाल ही में उनकी पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय सभी पुलिस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही डायरेक्टर अजय देवगन संग सिंघम अगेन की शूटिंग भी कर रहे हैं. इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में करीना कपूर, टाइगर श्राफ, रणवीर सिंह जैसे अभिनेता का क्लासिक लुक सामने आया था. जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. अब सिंघम यानी अजय देवगन का पहला पोस्टर सामने आया है. जिसमें वह खूंखार लग रहे हैं. अब रोहित ने इसकी सफलता पर बात की है.

रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

सिम्बा निर्माता ने कबूल किया कि वह कॉप और गोलमाल वर्सेज के बाहर एक फिल्म बनाना चाह रहे हैं, और स्क्रिप्ट की तलाश में हैं. रोहित शेट्टी ने कहा, “यहां तक ​​कि मुझे भी चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्म बनाने की जरूरत महसूस होती है. अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिल जाए जो अच्छी और भव्य हो, तो मैं एक नई फिल्म बनाऊंगा.” उन्होंने सिंघम अगेन के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं बड़ी फिल्में बनाता रहता हूं. सिंघम अगेन पहली सिंघम से 10 गुना बड़ी है.”

रोहित शेट्टी कहते हैं, ”मुझे जल्द ही गोलमाल 5 बनानी होगी”

जब अजय देवगन और गैंग के साथ गोलमाल 5 पर अपडेट मांगा गया, तो रोहित ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा कि सिंघम अगेन के बाद यह कॉमिक फिल्म उनकी अगली फिल्म हो सकती है. उन्होंने कहा, “गोलमाल 5 निश्चित रूप से बनेगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में मुझे इसे थोड़ा जल्दी बनाना होगा. मुझे लगता है कि आपको अगले 2 वर्षों में गोलमाल 5 मिल जाएगी.” निर्देशक ने वादा किया कि नई गोलमाल फिल्म फ्रेंचाइजी के पिछले हिस्सों की तुलना में अधिक भव्य होगी, क्योंकि सिनेमा का स्वरूप बदल गया है.

अजय देवगन का पहला लुक हुआ था आउट

बता दें कि हर गुजरते दिन के साथ सिंघम अगेन को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित पुलिस ड्रामा जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म से अजय देवगन का पहला लुक जारी किया, जो भयंकर पुलिस वाले सिंघम के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं. उन्होंने अपना फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, “शेर आतंक मचाता है, और जख्मी शेर तबाही! सबका पसंदीदा पुलिसकर्मी, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है!…सिंघम फिर से…”पोस्टर में अजय देवगन को एक रॉ, रग्ड और बोल्ड लुक में देखा जा सकता है, जिसमें उनके किरदार की आंखों में आग है और साइड में एक शेर की तसवीर भी है. अजय देवगन ने कहा, वह पराक्रमी है… वह शक्ति है, वह खतरा है वह ताकत है फिर दहाड़ेगा सिंघम!

Also Read: Singham Again: अजय देवगन ने सिंघम की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- खतरा जरूर है लेकिन हम…

सिंघम अगेन के बारे में

सिंघम फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2011 में अजय देवगन के बाजीराव सिंघम के रूप में हुई थी. 2014 में सिंघम रिटर्न्स में अभिनय करने के बाद उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसमें अभिनेत्री करीना कपूर खान भी थीं. सिंघम अगेन की रिलीज से पहले, फिल्म के निर्माताओं ने अजय देवगन का लुक जारी करने से पहले, अभिनेता करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के दिलचस्प लुक को अनबॉक्स किया था. प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बातें सामने आईं, जिसमें इसके लेखन विभाग के विवरण का खुलासा हुआ. विशेष रूप से, रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म को शांतनु श्रीवास्तव, क्षितिज पटवर्धन, यूनुस सजावल, मिलाप जावेरी, अभिजीत खुमान, संदीप और अनुषा ने लिखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 15 अगस्त के करीब रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें