कोयला हेराफेरी मामले में रामगढ़ में एसआइटी की छापामारी, लैपटॉप व मोबाइल जब्त
रामगढ़ : फर्जी कागजात के सहारे कोयले की हेराफेरी मामले को लेकर लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद द्वारा गठित एसआइटी की टीम ने रविवार की सुबह ट्रांसपोर्ट नगर कुजू के एक निजी कार्यालय में छापामारी की. कुजू चौक निवासी अमित केशरी की कोयला मंडी स्थित कार्यालय व आवास से लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर बरामद किये गये हैं. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
रामगढ़ : फर्जी कागजात के सहारे कोयले की हेराफेरी मामले को लेकर लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद द्वारा गठित एसआइटी की टीम ने रविवार की सुबह ट्रांसपोर्ट नगर कुजू के एक निजी कार्यालय में छापामारी की. कुजू चौक निवासी अमित केशरी की कोयला मंडी स्थित कार्यालय व आवास से लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर बरामद किये गये हैं. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
हिरासत में अमित केसरी
छापामारी का नेतृत्व लातेहार मुख्यालय डीएसपी कैलाश करमाली व महुआटांड़ डीएसपी कर रहे थे. ट्रांसपोर्ट नगर कुजू स्थित अन्य साइबर कैफे व फोटो कॉपी संचालकों से भी पूछताछ की गई. लातेहार पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये अमित केशरी के यहां से बरामद कागजात व लैपटॉप के डाटा की जानकारी ली जा रही है.
एसआईटी टीम की कार्रवाई
आपको बता दें कि लातेहार जिले के बालूमाथ में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही थी. इसमें कई पुलिस पदाधिकारी के शामिल होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद लातेहार पुलिस अधीक्षक ने एसआइटी की टीम गठित कर मामले की जांच की. इससे कोयला व्यवसायियों समेत कैफे, फोटोस्टेट दुकान संचालक व ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है.
अमित से पूछताछ
पुलिस ने अमित केशरी से पूछताछ की. इस मौके पर रामगढ़ डीएसपी अनुज उरांव, मांडू सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान, अनि गौतम कुमार, बलवंत दुबे, सुरेंद्र, सअनि सामंत कुमार दास, सुरेश मल्लिक, रामप्रवेश शर्मा, शंभु सिंह मौजूद थे.
दस्तावेज की हो रही जांच
एसआइटी प्रभारी सह मुख्यालय डीएसपी कैलाश करमाली ने कहा कि अमित केशरी द्वारा फर्जी तरीके से कोयले का कागजात बना कर अवैध परिवहन कार्य किया जा रहा था. इससे संबंधित दस्तावेज की जांच की जा रही है. छापेमारी में फर्जी कागजात, चालान, होलोग्राम व स्टांप के उपकरण बरामद किये गये हैं. इस मामले में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra