Loading election data...

Kanpur News: 1984 सिख विरोधी दंगों की SIT ने दोबारा खोली फाइल, काकादेव के दो केसों की समीक्षा शुरू

Kanpur News: सिख विरोधी दंगा मामले में जिस केस में अभी एसआईटी जांच कर रही है, उसकी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होंगी. उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू होगी. इस केस ने 100 से अधिक आरोपी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 9:04 PM

Kanpur News: सिख विरोधी दंगों की जांच कर रही एसआईटी ने दो और केसों की फ़ाइल खोल दी है. एक फाइल की जांच शुरू हो गई है, तो दूसरे की समीक्षा की जा रही है. पहली फाइल के केस में अगर साक्ष्य मिले तो उसमें भी चार्जशीट दाखिल होगी.

केस में 100 से अधिक आरोपी

बता दें, जिस केस में अभी एसआईटी जांच कर रही है, उसकी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी. उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू होगी. इस केस ने 100 से अधिक आरोपी हैं.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में मानक विहीन अस्पतालों पर चला सीएमओ का हंटर, दो अस्पताल सील
केस में चार्चशीट नहीं की गई दाखिल

बता दें कि दंगे के बाद भी केस में चार्जशीट दाखिल नहीं हुई थी, लेकिन शासन ने मुकदमा वापस ले लिया था. साल 1984 में काकादेव थाने में केस नम्बर 446/84 दर्ज हुआ था.

Also Read: कानपुर में सुरक्षा के बावजूद स्ट्रांग रूम में घुसा युवक, सपा प्रत्याशी ने लगाया EVM में छेड़छाड़ का आरोप
11 केसों की विवेचना बाकी

डीआईजी बालेंदु भूषण सिंह का कहना है कि अब तक 11 केसों की विवेचना पूरी हुई हैं. वहीं, नजीराबाद थाने के एक केस की विवेचना अंतिम चरण में है, जिसमें 67 आरोपियों के नाम का सत्यापन किया गया है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि 1984 के दंगे में कानपुर में 127 लोग मारे गए थे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version