15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : तकनीकी सेल के सहयोग से एसआइटी जल्द करेगी तुषार हत्याकांड का उदभेदन

मृतक तुषार मंडल के मामा आरएसएस के नगर कार्यवाह कुमुद राय के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में बताया गया है कि 25 दिसंबर की देर शाम को तीनपहाड़ जाने के लिए घर से निकला था लेकिन वह तीनपहाड़ नहीं पहुंचा था. रात भर कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को तुषार हत्याकांड के घटनास्थल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा रेलवे फाटक के समीप पहुंचकर निरीक्षण किया है. घटनास्थल पर पड़े खून के धब्बे सहित अन्य कई सुरागों की जांच की. उन्होंने कहा कि राजमहल एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, राजमहल थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं तकनीकी शाखा के आरक्षी सुमित हेंब्रम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल की सीडीआर एवं कॉल डिटेल के अलावा एसआईटी टीम तकनीकी सेल के सहयोग से जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी. निरीक्षण के उपरांत एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर एसपी ने एसआईटी के सभी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए.

मामा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

मृतक तुषार मंडल के मामा आरएसएस के नगर कार्यवाह कुमुद राय के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में बताया गया है कि 25 दिसंबर की देर शाम को तीनपहाड़ जाने के लिए घर से निकला था लेकिन वह तीनपहाड़ नहीं पहुंचा था. रात भर कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.

पुलिस के हाथ खाली

शव बरामदगी के 40 घंटा बीत जाने के बाद भी घटना से जुड़े किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली थे.

Also Read: साहिबगंज: तुषार की हत्या के विरोध में तीनपहाड़ बाजार बंद, 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें