18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : निरीक्षण के दौरान टेबल पर शराब देख भड़क उठीं DM , होटल को सील करने का दिया आदेश

Bihar News : बिहार के सीतामढ़ी जिले में विधि-व्यवस्था व शराब बंदी के सच को जानने के लिए शनिवार की रात डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार आधी रात में शहर पहुंचे. उस वक्त शहरवासी नींद के आगोश में थे. लेकिन शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में जाम छलक रहा था तो दूसरे होटल में जाम छलका कर लोग जा चुके थे.

Bihar News : बिहार के सीतामढ़ी जिले में विधि-व्यवस्था व शराब बंदी के सच को जानने के लिए शनिवार की रात डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार आधी रात में शहर पहुंचे. उस वक्त शहरवासी नींद के आगोश में थे. लेकिन शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में जाम छलक रहा था तो दूसरे होटल में जाम छलका कर लोग जा चुके थे. होटल से दर्जनों शराब की खाली बोतल बरामद की गयी. यह देख कर डीएम दंग रह गयी कि देर रात रेलवे स्टेशन पर उतर कर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में नहीं रखकर मेहसौल ओपी पुलिस की लापरवाही के कारण होटल मयखाना में बदला हुआ है.

इससे पूर्व डीएम व एसपी की मौजूदगी में उत्पाद विभाग की टीम डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा स्थित लाइन होटल में छापेमारी कर रही थी. वहां कोई सफलता हाथ नहीं लगी. तब यह टीम सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के आस-पास कई होटलों में छापेमारी की. होटल त्रिमूर्ति व बिहार मीट पराठा हाउस में कार्रवाई के दौरान शराब की बोतलें मिली. इस दौरान शराब के साथ एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया. डीएम का मानना है कि समीप के थाना प्रभारी की मिलीभगत के बगैर कोई भी दुकानदार इस तरह के कारोबार करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है.

शराब की बरामदगी को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए एसपी को संबंधित थानाध्यक्ष के अलावा अन्य अधिकारियों पर जवाबदेही तय कर कारवाई करने की बात कही है. डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिले के कई स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर से भी जांच की गई. पुपरी अनुमंडल में भी शराब को लेकर जांच अभियान चलाया गया.

बोले अधिकारी- जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पेट्रोलिंग टीम निकाली गयी थी. इसके अलावा शराबबंदी कानून को प्रभावकारी तरीके से लागू करने के लिए लाइन होटल व होटल में जांच की गयी है. वाहनों की जांच की गयी. शराब बरामदगी समेत कई मामले में सफलता मिली है. मेहसौल ओपी पुलिस समेत जवाबदेही तय कर वरीय पदाधिकारियों के कार्यप्रणाली के खिलाफ गृह विभाग को भेजा जा रहा है.

अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएम

Also Read: Bihar Panchayat Election: सोमवार से बिहार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची होगी तैयार, जानें मतदाता किस आधार पर करे सकेंगे दावे-आपत्ति

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें