25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सित्रांग के कारण नदी में हाइ टाइड की आशंका, 24 से 31 अक्तूबर तक महानगर के सभी गंगा घाटों पर निगरानी

पश्चिम बंगाल में दीपावली के बीच बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान सित्रांग के साथ नदी में हाइटाइड होने की आशंका जताई गयी है. मंगलवार से शुरू हो रही काली पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने महानगर के सभी गंगा घाटों पर पुलिस बोट में अतिरिक्त गोताखोरों को तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल में दीपावली के बीच सोमवार को बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान सित्रांग (Sitrang) के साथ नदी में हाइटाइड होने की आशंका के साथ ही मंगलवार से शुरू हो रही देवी काली की प्रतिमा विसर्जन के बाद छठ पूजा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने महानगर के सभी गंगा घाटों पर पुलिस बोट में अतिरिक्त गोताखोरों को तैनात रखने का निर्णय लिया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कालीपूजा को लेकर आयोजित मीटिंग में यह निर्देश दिया.

Also Read: दीपावली व कालीपूजा के उमंग पर सित्रांग का सितम, आंधी तूफान के साथ ही सुबह से शुरु हुई बारिश
कोलकाता पुलिस आयुक्त ने अस्थायी तौर पर गोताखोर व स्वीमर की तैनाती का दिया निर्देश

कोलकाता पुलिस (kolkata police) सूत्रों का कहना है कि पुलिस आयुक्त ने कहा कि हाल ही में उत्तर कोलकाता के निमतला घाट में हाइटाइड को दौरान तीन युवक पानी में बह गये थे. इसे देखते हुए चक्रवात की वजह से हुगली नदी में फिर से हाइटाइड आने की आशंका है. इस बीच, 25 अक्तूबर से घाटों पर प्रतिमा विसर्जन भी होना है. 28 अक्तूबर के बाद महानगर के सभी घाटों पर छठपूजा के लिए श्रद्धालु उमड़ने लगेंगे. हमें इन चुनौतियों से निबटने के लिए पहले से तैयार रहना होगा. हमें अपनी क्षमता में और इजाफा करना होगा. हमें अस्थायी तौर पर विशेष ट्रेनिंग लेने वाले गोताखोरों को नियुक्त करना होगा, जिन्हें 24 से 31 अक्तूबर के बीच महानगर के गंगाघाटों पर तैनात रखा जा सके. इस निर्देश के बाद से महानगर के सभी गंगा घाटों पर विशेष निगरानी की जा रही है.

Also Read: टेट अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ बीरभूम में भाजपा का प्रदर्शन, टायर जलाकर रास्ता किया ब्लॉक
मौजूदा समय में 25 बोट, 77 स्वीमर व गोताखोर कोलकाता पुलिस में हैं मौजूद

गौरतलब है कि मौजूदा समय में कोलकाता पुलिस के पास 25 बोट हैं. इसके अलावा 77 स्वीमर व गोताखोर टीम का हिस्सा हैं. अस्थायी तौर पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त गोताखोरों व स्वीमरों के साथ सोमवार से ही पुलिस प्रत्येक गंगा घाटों पर विशेष निगरानी शुरू कर देगी, जिससे फिर से कोई अप्रिय घटना न हो.

परिवहन विभाग ने भी खोला कंट्रोल रूम

चक्रवात के मद्देनजर राज्य परिवहन विभाग की ओर से भी कंट्रोल रूम खोले गये हैं. वहीं, बारिश के दौरान फेरी सेवा बंद रहेगी. यह जानकारी परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने दी. गौरतलब है कि परिवहन विभाग की ओर से भी कंट्रोल रूम का नंबर 033-244-20278 जारी किया गया है.

Also Read: West Bengal में चक्रवात सित्रांग को लेकर अलर्ट,कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें