17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान: जहरीली शराब से मौत मामले में थानेदार और चौकीदार सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई

सिवान में संदिग्ध हालत में हुए पांच लोगों की मौत के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए गुठनी थाना के इंचार्ज और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है.

सिवान में पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानेदार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. चार के बाद अब एक और मौत होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मौत का कारण अभी स्पस्ट नहीं हुआ है लेकिन जहरीली शराब के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है.

सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौड़ी में चार व बेलौर में एक लोगों की मौत संदिग्ध हालत में हो गयी. दो अलग-अलग गांवों के लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गयी. लोग जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताने लगे. रात में तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह तक चार लोगों की जान चली गयी. वहीं एक और मौत संदिग्ध हालत में ही और होने से सनसनी फैल गई.

सभी की मौत के बाद जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी मौत के कारणों पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.

Also Read: राजद और कांग्रेस के बीच का विवाद नकली!
RJD को जीत दिलाने बनाई गई ये रणनीति- सुशील मोदी

बेलौड़ी गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. अभी लोग तीनों मृतक के दरवाजे पर पहुंचते तब तक परिजन शव को लेकर दाह संस्कार करने निकल गये. ग्रामीणों ने देखा कि मनोज राम का शव गांव के बाहर ट्रैक्टर पर लदा मिला तो अनवर का शव घर पर ही था. वहीं दुखहरन को लेकर उसके परिजन श्मशान घाट चले गये थे. ग्रामीणों द्वारा गुठनी पुलिस को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी को फोन किया.

अधिकारी द्वय के निर्देश पर पुलिस पहुंची और मनोज व अनवर के शव को पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेजा. घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान अभिनव कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा, एडीएम रमन कुमार सिंह, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, मैरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार शाह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुची और जांच पड़ताल में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें