15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान में शादी की खुशी मातम में बदली, द्वार पूजा के दौरान छज्जा गिरने से दो की मौत, कई घायल

सिवान में शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई. यहां मकान का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.

सिवान के सिसवन थाना इलाके में भगर गांव में शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई. यहां बरात के आने के बाद शादी से पहले की रस्म शुरू हुई थी उसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां द्वार पूजा के दौरान छत का छज्जा नीचे गिर गया जिससे 2 लोगों की मौत हो गई एवं 10 से अधिक लोग जख्मी हो गए.

बारात देख रहे थे लोग 

बताया जा रहा है की भगर निवासी नंद किशोर के घर बुधवार रात को हसनपुर से बारात आई थी. गांव के लोग बड़ी संख्या में एक मकान की छत पर खड़े होकर बारात देख रहे थे. इसी दौरान अचानक मकान का छज्जा नीचे गिर गया जिसके नीचे भी कुछ लोग खड़े थे.

2 लोगों की मौत 

छज्जा गिरने के कारण एक बच्ची समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में मृत लोगों की पहचान सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के सतरोहन यादव की पत्नी धनराज़ो देवी व भगर गांव निवासी कपिल मुन्नी यादव की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गई है.

घायल अस्पताल में भर्ती 

घटना के बाद घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई.

1 घंटे के अंदर शादी 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भागर निवासी नंदकिशोर यादव के घर बरात आई हुई थी जहां देर शाम द्वार पूजा की रस्म के दौरान अचानक छत का छज्जा गिर गया जिसमें 2 लोगों की मौत हुई एवं कई लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद गांव वालों की सलाह पर शादी की रस्‍म को आनन-फानन में 1 घंटे के अंदर पूरा किया गया और दुल्हन को रातोंरात उसके ससुराल के लिए विदा करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें