Bihar News: सीवान के सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एनएच पर परिचालन हुआ बाधित
सीवान में बाइक सवार अधेड़ को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद एनएच-27 पर वाहनों का परिचालन वन वे हो गया. पुलिस के पहुंचने के कुछ बाद ही एनएच पर परिचालन ठीक से हो पाया.
सीवान में सड़क हादसा हुआ जहां बाइक सवार अधेड़ को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है. हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा चौक की है. हादसे के बाद एनएच-27 पर वाहनों का परिचालन वन वे हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, उसके बाद ही वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया.
रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे
मृतक की पहचान सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी बच्चा सिंह के रूप में की गयी है. परिजनों के मुताबिक किसी रिश्तेदार के यहां बच्चा सिंह जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
चालक मौके से फरार
दुर्घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा चौक के पास अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बच्चा सिंह की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम
सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की बाइक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में शव पहुंचने के बाद मृतक की पहचान की गयी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया और शव को सौंप दिया.
Also Read: Bihar News : पटना में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो अपराधियों को दबोचा, 620 ग्राम हेरोइन जब्त
पुलिस अभी जांच कर रही है
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में मृतक के परिजन की ओर से किसी भी तरह की लिखित शिकायत अभी तक नहीं की गयी है. अज्ञात वाहन से हादसा हुआ है. मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.