20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सिवान रेल्वे स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस से 1.2 किलो सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

नयी दिल्ली से सहरसा जा रही डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ सीआइबी व एस्कॉर्ट की टीम ने सूचना के आधार पर एक किलो 200 ग्राम सोने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने की कीमत 45 लाख रुपये आंकी जा रही है.

नयी दिल्ली से सहरसा जा रही डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से सिवान रेल्वे स्टेशन पर आरपीएफ सीआइबी व एस्कॉर्ट की टीम ने सूचना के आधार पर एक किलो 200 ग्राम सोने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है.

वैशाली सुपर फास्ट के एसी एक में निगरानी व चेकिंग

इस संबंध में आरपीएफ के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिली थी की सोने की एक बड़ी खेप नयी दिल्ली से लायी जा रही थी. इसके बाद उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआइबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, मिथिलेश शुक्ल, उप निरीक्षक अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार तिवारी आदि द्वारा वैशाली सुपर फास्ट के एसी एक में निगरानी व चेकिंग की गई.

कोच के अंदर ही रोककर पूछताछ

चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में एक ट्रॉली बैग, एक पिट्ठू बैग, एक पॉलीथिन में वजनी सामान के साथ गाड़ी से सीवान स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर उतारने के दौरान कोच के अंदर ही रोककर पूछताछ की गयी.

सोने की कीमत 45 लाख रुपये

चंदन कुमार के पास से मिले पिट्ठू बैग की चेकिंग के दौरान कुल सात पैकेट में रखे लगभग एक किलो दो सौ ग्राम पीली धातु के विभिन्न आभूषण प्राप्त हुए , जिसकी कीमत लगभग 4500000 रुपये आंकी गयी है.

Also Read: Bihar News : पटना में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो तस्कर को दबोचा, 1 करोड़ की 620 ग्राम हेरोइन जब्त
छपरा में बांड पत्र पर छोड़ा गया

पकड़े गये व्यक्ति द्वारा उक्त आभूषणों से संबंधित कागजात भी प्रस्तुत किया गया. लेकिन कागजात में वजन और मात्रा के अनुसार पूर्ण व संतोषजनक बातें सामने नहीं. वहीं इस संबंध में आरपीएफ पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग मुजफ्फरपुर को सूचित कर दिया है. वहीं, उक्त व्यवसायी को छपरा में लाकर बांड पत्र के आधार पर अभी छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें