सीवान में युवक पेट में बांधकर ले जा रहा था शराब, सड़क हादसे में हो गयी मौत

सीवान के गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर गांव के समीप बुधवार की सुबह शराब तस्करी में लिप्त युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान असाव थाना क्षेत्र के देहुरा (पतार) गांव के अखिलेश्वर यादव (28) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 3:24 AM

सीवान के गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर गांव के समीप बुधवार की सुबह शराब तस्करी में लिप्त युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान असाव थाना क्षेत्र के देहुरा (पतार) गांव निवासी राम नारायण यादव के पुत्र अखिलेश्वर यादव (28) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मांगलिक कार्यक्रम में साउंड बजा रहे युवक को इसने ठोकर मार दिया. जिसमें यूपी के डुमरी गांव निवासी मनु राम (45) भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद लोगों ने दोनों घायलों को निजी वाहन से पीएचसी पहुंचाया. जहां गंभीर हालत में दोनों घायलों का इलाज चल रहा था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई युवक की मौत

सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में अखिलेश्वर यादव की मौत हो गयी. मृतक अखिलेश्वर यादव के पास से पेट में बंधे करीब डेढ़ लीटर से अधिक शराब और बाइक बरामद किया गया है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो थाना क्षेत्र में हो रहे खुलेआम शराब बिक्री के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. वह शराब तस्करी को रोकने में जहां पूरी तरह विफल साबित हुई है. वहीं शराब तस्कर खुलेआम शराब ले जाने में कामयाब हो जा रहे हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

चेक पोस्ट पर पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे तस्कर

थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर अबकारी विभाग की लापरवाही के कारण शराब तस्कर शराब ले जाने में सफल हो जा रहे है. चेकपोस्ट पर पूर्व में भी शराब से लदी गाड़ी, शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. परंतु चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान के बाद भी शराब से जुड़े धंधे शराब की खेप पहुंचाने में सफल हो रहे है.

Next Article

Exit mobile version