छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले सरकार ने उप पुलिस महानिरीक्षक क्षेत्र बनाया, 6 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

छत्तीसगढ़ में सरकार ने उप पुलिस महानिरीक्षक क्षेत्र रायगढ़ का निर्माण किया है. इसके साथ ही छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. फेरबदल में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षिकों का तबादला भी शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 4:48 PM
an image

विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के छह सीनियर अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल हैं. गृह विभाग ने बृहस्पतिवार की देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया. इस आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (एमएमए) को मिलाकर नया पुलिस महानिरीक्षक क्षेत्र राजनांदगांव और रायगढ़, सक्ती तथा जशपुर जिलों को मिलाकर नया उप पुलिस महानिरीक्षक क्षेत्र रायगढ़ बनाया है.

आनंद छाबड़ा बने बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक

पुलिस विभाग में हुए इस फेरबदल में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षिकों का तबादला भी शामिल है. आदेश के मुताबिक, वर्ष 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा का तबादला पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के पद पर किया गया है. इसी तरह, बिलासपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा का तबादला पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग के पद पर कर दिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र में दुर्ग, बेमेतरा और बालोद जिले को शामिल किया गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ के ‘महरा’ व ‘महारा’ एससी में होंगे शामिल, लोकसभा में संविधान अनुसूचित जातियां आदेश संशोधन विधेयक पेश

रतन लाल डांगी को रायपुर क्षेत्र के महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार

छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी, जो रायपुर के चंद्रखुरी क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक हैं, उनको पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र (केवल रायपुर जिला) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. डांगी को रायपुर क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किये जाने के बाद वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय यादव रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे. यादव महानिरीक्षक (इंटेलिजेंस) के पद पर काम कर रहे हैं.

राहुल भगत को भेजा गया राजनांदगांव

आदेश के अनुसार, 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल भगत का तबादला पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव कर दिया गया है. भगत हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने मूल छत्तीसगढ़ कैडर में लौटे हैं. आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के पद पर पदस्थ किया है. गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं. आदेश के अनुसार, सरगुजा क्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग को रायगढ़ का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.

Also Read: Festivals of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ घूमने का बना रहे हैं मन, तो इन फेस्टिव सीजन में करें प्लान करें टूर

2023 के अंत में है छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इसलिए इस ट्रांसफर-पोस्टिंग को अहम माना जा रहा है. हाल के दिनों में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. विपक्ष का आरोप है कि राज्य में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. पुलिस अपराध पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. विपक्षी दल इसे प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की नाकामी के रूप में पेश कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस चाहती है कि भूपेश बघेल सरकार की इमेज पर कोई आंच न आये.

किसका कहां हुआ तबादला, पूरी लिस्ट देखें

  • पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र के आनंद छाबड़ा को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बनाया गया है.

  • बिलासपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग बना दिया गया है.

  • रायपुर के चंद्रखुरी क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक रतन लाल डांगी को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र (केवल रायपुर जिला) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

  • पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय राहुल भगत को राजनांदगांव का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है.

  • केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अंकित गर्ग को सरगुजा का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.

  • सरगुजा क्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग को रायगढ़ का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.

Exit mobile version