13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर में छह मंजिला बनेगा पुलिस कमिश्नरी मुख्यालय, शासन को जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने डायल 100 कंट्रोल रूम के पास जगह फाइनल की है. कुछ दिन पहले जब एसीएम होम अवनीश अवस्थी कानपुर आये थे, तब इस बारे में उनसे चर्चा की गई थी.

Kanpur News: कानपुर पुलिस कमिश्नरी का मुख्यालय बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश के बाद पुलिस पीडब्लूडी की मदद से मुख्यालय का प्रस्ताव तैयार करवा रही है. प्रस्ताव के मुताबिक 50 करोड़ में 6 मंजिला इमारत बनाई जाएंगी. प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है. फाइनल मुहर लगना अभी बाकी है. उसके बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा. मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफसरों व पुलिस के महत्वपूर्ण विंग के दफ्तर भी तैयार होंगे.

Undefined
Kanpur news: कानपुर में छह मंजिला बनेगा पुलिस कमिश्नरी मुख्यालय, शासन को जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव 3

कानपुर में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है. जब कमिश्नरी व्यवस्था लागू हुई थी, तब परेड में बनी केडीए क्रिस्टल पार्किंग को कमिश्नरी मुख्यालय बनाने की बात लगभग फाइनल हो गई थी, लेकिन आखिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस अफसर नई जगह तलाशने की कोशिश कर रहे थे.

Undefined
Kanpur news: कानपुर में छह मंजिला बनेगा पुलिस कमिश्नरी मुख्यालय, शासन को जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव 4
Also Read: Kanpur News: विजय सिंह मीणा बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, असीम अरुण की ली जगह

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने डायल 100 कंट्रोल रूम के पास जगह फाइनल की है. कुछ दिन पहले जब एसीएम होम अवनीश अवस्थी कानपुर आये थे, तब इस बारे में उनसे चर्चा की गई थी. उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही थी. वहीं, पुलिस के अफसरों ने पीडब्ल्यूडी की मदद से प्रस्ताव तैयार कराने में जुट गया है. प्रस्ताव के मुताबिक, डायल 100 के बगल में दो कंडम बैरक गिराई जाएगी और वहीं पर कानपुर कमिश्नरी का मुख्यालय बनाया जायेगा. हालांकि अभी शासन की मंजूरी बाकी है.

Also Read: Kanpur News: पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली समझने आए भोपाल से अधिकारी, काम का बंटवारा और तरीका सीखा

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें