10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद शहर में बनेंगे छह जलमीनार, केंदुआ क्षेत्र में दो घंटे मिलेगा पानी

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमंडल वन ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 55 से 56 एमएलडी पानी शहरों में दिया जा रहा है. बिजली की समस्याओं के कारण पानी की भी समस्या हो रही है.

धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट दूर करने के लिए दीर्घकालीन जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जायेगी. साथ ही जमाडा के जामाडोबा स्थित जलसंयंत्र को नियमित बिजली आपूर्ति के लिए अलग फीडर बनेगा. धनबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छह नये जलमीनार बनाये जायेंगे. यह निर्णय सोमवार को समाहरणालय में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया.

बैठक में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार के अलावा कई जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी मौजूद थे. धनबाद नगर निगम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. इसमें धैया, मटकुरिया, कुसुम बिहार, नूतनडीह, सिमलडीह, भूदा में स्थानीय स्तर पर पानी टंकी बनाने पर सहमति बनी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमंडल वन ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 55 से 56 एमएलडी पानी शहरों में दिया जा रहा है.

बिजली की समस्याओं के कारण पानी की भी समस्या हो रही है. इसे समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है. जमाडा में अलग बिजली लाइन करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. इससे केंदुआ, करकेंद, गोधर सहित अन्य जमाडा प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा सके. इसके अलावा जमाडा में तकनीकी कर्मचारी की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी.

पंप हाउस में तैनात होंगे अतिरिक्त कर्मी

बैठक में धनबाद के विधायक ने कहा कि जमाडा के जलसंयंत्र में पंप हाउस में एक ही कर्मचारी है. वहां तकनीकी कर्मियों की पोस्टिंग बढ़े. इस पर सहमति भी बनी. विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि अब केंदुआ, करकेंद क्षेत्र में रोज दो घंटे जलापूर्ति होगी. बैठक में निरसा की विधायक ने क्षेत्र में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराने, मेगा जलापूर्ति योजनाओं को समय से पूर्ण कराने की मांग की.

Also Read: धनसार में रंगदारी व वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, तीन राउंड हुई फायरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें