Kanpur: छह साल की बच्ची का क्षत विक्षत हालत में मिला शव, तीन दिन से थी लापता, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
Kanpur Crime: कानपुर में तीन दिन से लापता छह साल की बच्ची का शव खेत में मिला है. बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सजेती थाना क्षेत्र का है. बच्ची 25 फरवरी से लापता थी.
Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म हत्या की घटनाएं बढ़ती रही हैं. इस बीच कानपुर में तीन दिन से लापता छह साल की बच्ची का शव खेत में मिला है. बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सजेती थाना क्षेत्र का है.
कानपुर में लापता बच्ची का शव खेत में मिला
दरअसल पूरा मामला कानपुर सजेती थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को अनुसूचित जाति की 6 वर्षीय बच्ची का शव एक खेत से बरामद हुआ है. एक अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्राथमिक जांच से ऐसा लग रहा है कि बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.
क्या कहा पुलिस उपायुक्त ने
वहीं दूसरी ओर कानपुर अपर पुलिस उपायुक्त अंकित शर्मा ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा और भाई सुल्तान सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि बच्ची 25 फरवरी को अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह उसी गांव में रहने वाले अपने चाचा के घर जा रही है. घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची की खोज शुरू कर दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
जब बच्ची कई घंटे बाद घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. देर रात तक जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने सजेती पुलिस थाने में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा और भाई सुल्तान के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
सभी एंगल से पुलिस कर रही जांच
Also Read: कानपुर में 8 साल बाद होंगे छावनी बोर्ड के चुनाव, 50 हजार से अधिक वोटर करेंगे मतदान, बोर्ड ने जारी किया ब्यौरा
कानपुर डीसीपी सलमान ताज पाटिया ने बताया कि बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्ची का शव खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा.