गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के तारामंडल स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय प्रशासन अपनी 5 एकड़ के परिसर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कर रहा है. इसके लिए बौद्ध संग्रहालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे पुरातात्विक व ऐतिहासिक प्रदर्श के अवलोकन को आने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ेगी. साथ ही लोगों को संग्रहालय परिसर में कैंटीन और पार्किंग की व्यवस्था भी मिलेगी. कैंटीन की व्यवस्था होने से दर्शकों को लजीज व्यंजन भी परिसर में भी उपलब्ध हो जाएंगे.
गोरखपुर के राजकीय बौद्ध संग्रहालय अब पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन की ओर से 69 लाख रुपए दिए गए हैं. इस धनराशि से परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे प्रदर्श अवलोकन करने आने वाले दर्शकों को अपने वाहन खड़ा करने में कोई परेशानी ना हो. वहीं दूसरी तरफ संग्रहालय परिसर में ही कैंटीन भी बनाई जाएगी जिसके जरिए दर्शकों के लिए लजीज व्यंजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. अभी तक संग्रहालय में कैंटीन की व्यवस्था न होने से यहां आने वाले दर्शकों को दिक्कतें होती थी.
इसके साथ ही संग्रहालय परिसर में 1 दर्जन से अधिक अंब्रेला हट बनाए जाएंगे जिसमें लोगों को बैठने के लिए कुर्सी और खानपान के लिए टेबल की व्यवस्था रहेगी. अब यहां आने वाले दर्शकों को खानपान के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा बौद्ध संग्रहालय परिसर में ही यह सारी व्यवस्था में होने जा रही है. राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के उपनदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम ने बताया कि बौद्ध संग्रहालय में आने वाले दर्शकों के प्रदर्श के अवलोकन के बाद खानपान के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता था वह कैंटीन खोजते थे.
उपनिदेशक मनोज कुमार गौतम ने बताया कि संग्रहालय परिसर के लॉन में बैठने की सुविधा ना होने की वजह से यहां आने वाले लोग समय नहीं गुजार पाते थे और पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करते थे इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है शासन ने इस कार्य के लिए 69 लाख रुपए दिए हैं. जल्द ही संग्रहालय परिसर में पिकनिक स्पॉट बनकर तैयार हो जाएगा.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर
Also Read: गोरखपुर में जालसाजों ने ठगी का निकाला नया तरीका, मूंगफली के दाने से ठगा 4 लाख रूपये