Skin Care Tips: साफ और सुंदर दिखना हर कोई चाहता है. लेकिन कभी-कभी किसी कारण से कई लोग अपने शरीर को अच्छी तरह से साफ नहीं रख पाते है. यही कारण है की हमारी गर्दन का रंग भी धीरे-धीरे काला होने लगता हैं. इस कालेपन से परेशान होकर कई लोग पार्लर में बड़े-बड़े महंगे ट्रीटमेंट लेकर अपने पैसों को खर्च करते हैं. अगर आप भी अपने गर्दन को साफ और चमकदार बनाना चाहते है, और पार्लर पर ना जाकर पैसे बचाना चाहते है. तो आज हम आपको इसके कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपनी काली गर्दन से छुटकारा पा सकते हैं.
एलोवेरा जेल
आप अपनी काली गर्दन से परेशान है, तो आज ही करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल. एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते है. जो त्वचा के पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा को अपनी गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक लगाए रखें. इसके बाद आप इसे पानी से धो लें. ये आपकी काली गर्दन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
स्किनकेयर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Skincare Tips : ये 5 स्टेप की मदद से केयर कर सकते है ऑयली स्किन की, कीजिए फॉलो
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: अनइवेन स्किन टोन से मिलेगा छुटकारा, घर पर ही इस तरह से बनाएं फेस पैक
आलू और नींबू का पेस्ट
गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप आलू और नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आलू के रस को अच्छे तरफ से निकाल लें और इसमें नींबू का रस मिलाकर अपनी गर्दन पर अच्छी तरीके से लगाएं. ये पेस्ट आपकी काली गर्दन के रंग को हल्का करता हैं.
हल्दी और दूध का पैक
इस पैक को तैयार करने के लिए आप एक चम्मच दूध में आधा छोटा चम्मच हल्दी मिलाएं. इस पैक को आप अपने गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें. फिर इसे आप ठंडे पानी से धो लें. ये हल्दी और दूध का पैक आपकी काली गर्दन के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं.
टमाटर का पेस्ट
टमाटर में लाइटनिंग के गुण पाएं जातें हैं. साथ ही टमाटर के पेस्ट से आप अपने गर्दन के कालेपन को तुरंत ही दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप एक पीसा हुआ टमाटर में दो चम्मच कच्चे दूध को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर आप इसे अपनी गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें. जब यह अच्छी तरीके से सुख जाए तो आप इसे साफ पानी से धो लें. ये पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन बार जरूर करें.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: क्रिसमस पार्टी में सभी की नजरें होंगी आप पर, इस तरह से चेहरे को बनाएं एक्स्ट्रा ग्लोइंग
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.