Skoda की कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जल्दी करें, वर्ना फिर पड़ेगा महंगा!
स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2021 में भारत के लिए विशेष रूप से विकसित नये प्लेटफॉर्म एमक्यूबी-एओ-आईउन पर आधारित नई कुशाक को लॉन्च किया था और अप्रैल 2022 में उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित स्लाविया सेडान लॉन्च की गई थी.
Skoda Cars Price Hike: आप नए साल से पहले कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और खासकर स्कोडा की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कीजिए. अगर आप अपनी पसंद की कारों को बुक कराने में देरी करेंगे, तो फिर आपको पछताना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि 1 जनवरी 2024 से भारत में स्कोडा की कारें महंगी हो जाएंगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऐलान किया है कि वह 1 जनवरी 2024 से ब्रांड की सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
कितनी बढ़ेंगी कीमतें
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा ऑटो इंडिया आगामी 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कारों की कीमतों में करीब दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में कुशाक एसयूवी, स्लाविया सेडान और कोडियाक लक्जरी 4×4 जैसी कारों की बिक्री करती है. कंपनी ने कहा है कि सप्लाई, इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने की वजह से उसने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
वियतनाम में एंट्री करने जा रही है स्कोडा
स्कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2021 में भारत के लिए विशेष रूप से विकसित नये प्लेटफॉर्म एमक्यूबी-एओ-आईउन पर आधारित नई कुशाक को लॉन्च किया था और अप्रैल 2022 में उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित स्लाविया सेडान लॉन्च की गई थी. दोनों कारों का निर्यात अब जीसीसी और राइट हैण्ड ड्राइव वाले दूसरे देशों में होता है. 2024 में वियतनाम में कंपनी का प्रवेश होने जा रहा है. कुशाक और स्लाविया को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट 5-स्टार रेटिंग मिली है. कोडियाक को यूरो एनसीएपी के तहत वयस्कों और बच्चों के लिये 5-स्टार मिलने के साथ ही स्कोडा ऑटो इंडिया के पास 5-स्टार रेटेड, क्रैश-टेस्टेड कारों का 100 फीसदी फ्लीट हो गया है.
Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख!
स्कोडा कारों की कीमत
स्कोडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में स्कोडा की एसयूवी कुशाक, सेडान स्लाविया सेडान और प्रीमियम एसयूवी कोडियाक की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 39.99 लाख रुपये तक है. स्कोडा से पहले फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने भी वाहनों की कीमत 1 जनवरी से दो फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था.