9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SL vs AFG Highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला

श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को चार विकेट से हराकर अपनी पिछली हार का बदला चुकता किया. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 176 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.

Undefined
Sl vs afg highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला 8

श्रीलंका ने एशिया कप 2022 सुपर 4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने अफगानिस्तान से ग्रुप चरण में मिली हार का बदला भी चुकता किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट खोकर 175 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Undefined
Sl vs afg highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला 9

श्रीलंका की ओर से कुसाल मेंडिस ने 36 रन (19 गेंद, दो चौके, तीन छक्के), पाथुम निसांका ने 35 रन (28 गेंद, तीन चौके, एक छक्का), धनुष्का गुणतिलक ने 33 रन (20 गेंद, दो चौके, दो छक्के) जबकि भानुका राजपक्षे ने 31 रन (14 गेंद, चार चौके, एक छक्का) और वानिंदु हसारंगा ने नाबाद 16 रन (नौ गेंद, तीन चौके) बनाये. वहीं अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान ने दो दो विकेट चटकाये.

Also Read: Asia Cup 2022 : भारत से खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोट के कारण बाहर
Undefined
Sl vs afg highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला 10

इससे पहले अफगानिस्तान ने युवा सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के जड़ित 84 रन की अर्धशतकीय पारी से शारजाह क्रिकेट मैदान पर छह विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

Undefined
Sl vs afg highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला 11

अफगानिस्तान को खराब क्षेत्ररक्षण का भी खामियाजा भुगतना पड़ा. उसके लिये नवीन उल हक ने 40 रन देकर और मुजीबुर रहमान ने 30 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये. राशिद खान ने 39 रन और मोहम्मद नबी ने 34 रन देकर एक एक विकेट झटके.

Undefined
Sl vs afg highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला 12

श्रीलंका को निसांका (28 गेंद) और कुसाल मेंडिस (19 गेंद) ने अच्छी शुरुआत करायी. जिन्होंने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 62 रन जोड़े. मेंडिस (दो चौके, तीन छक्के) के सातवें ओवर में आउट होने से यह भागीदारी टूटी जब नवीन उल हक की शार्ट गेंद को उन्होंने पुल करने का प्रयास किया लेकिन डीप मिडविकेट में इब्राहिम जदरान को विकेट दे बैठे.

Undefined
Sl vs afg highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला 13

निसांका भी दो ओवर बाद पवेलियन लौट गये जिन्हें मुजीबुर रहमान की बाहर जाती गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के गुरबाज के हाथों में समां गयी. पर इसके बाद गुणतिलक और राजपक्षे अपनी टीम को जीत के करीब ले गये. फिर वानिंदु हसारंगा और चमिका करूणारत्ने (नाबाद 05 रन, एक चौका) ने टीम को जीत दिलायी.

Undefined
Sl vs afg highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को धोया, सुपर 4 में चार विकेट से हराकर लिया बदला 14

इससे पहले गुरबाज के आउट होते ही अफगानिस्तान की रन गति धीमी हो गयी जिससे टीम थोड़ी निराश होगी. नजीबुल्लाह जदरान ने 17 और हजरतुल्लाह जजई ने 13 रन का योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें