अलीगढ़: बरसात में खुली स्मार्ट सिटी की पोल, गड्ढे में फंसी भाजपा महानगर अध्यक्ष की कार, 3 घंटे बाद निकली

स्मार्ट सिटी की सड़कों का बरसात में बुरा हाल है. हल्की सी बरसात में ही कीचड़ और जलभराव हो जाता है. भाजपा महानगर अध्यक्ष की गाड़ी गड्ढे में फंस गई. जिसे जेसीबी मशीन से खींचकर निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 6:10 PM

Aligarh : अलीगढ़ में मामूली बरसात में ही विकास की पोल खुल गई. भाजपा महानगर अध्यक्ष की गाड़ी गड्ढे में फंस गई. यह गड्ढा नगर निगम के महापौर के इलाके उदय सिंह जैन रोड पर पड़ता है. वहीं जेसीबी मशीन से खींचकर महानगर अध्यक्ष की गाड़ी को निकाला गया. हालांकि, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारतीय जनता पार्टी ने गड्ढा मुक्त अभियान का चुनावी वादा किया था लेकिन यह वादा, वादा ही रह गया. स्मार्ट सिटी की सड़कों का बरसात में बुरा हाल है. हल्की सी बरसात में ही कीचड़ और जलभराव हो जाता है. वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत की स्कार्पियो कार बारहद्वारी स्थित वाड्रा सिनेमा के सामने 7 फीट गहरे गड्ढे में फंस गई. यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम भी चल रहा है. उस समय सड़क पर पानी भी भरा था.

बरसात में मिट्टी धंसने के चलते ऐसा हुआ- महानगर अध्यक्ष

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज की छात्राएं भी पानी से होकर निकल रही थी, उन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई. वही, एक छात्रा भी गड्ढे में गिरने से बची. बरसात में मिट्टी धंसने के चलते ऐसा हुआ. नगर निगम ने जहां गड्ढे खोदे, उन्हें बाद में ठीक से बंद नहीं कराया. बरसात में अब यह मुसीबत बन रही हैं. नगर आयुक्त को इसकी सूचना दी गई. तब उन्होंने जेसीबी भिजवाई. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद महानगर अध्यक्ष की गाड़ी निकल सकी.

महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने बताया कि नगर आयुक्त को कई बार अवगत कराया जा चुका है कि जहां अधूरे कार्य पड़े हैं. उन्हें पूरा कराया जाएं. उदय सिंह जैन रोड की टूटी सड़क को बनवाने को लेकर भी बात हुई थी. लेकिन बरसात से पहले यह काम नहीं हो पाया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अगर देखा जाएं, तो डीएम आवास से एएमयू सर्किल तक का मार्ग बेहतर बना है. कहीं और इस तरह का काम होते हुए नहीं दिखा, हालांकि भाजपा के महानगर अध्यक्ष कहते नजर आए कि नगर निगम को और गंभीरता से काम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version