घर के बाहर लगेगा स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, अब नहीं हो सकेगी मीटर से छेड़छाड़
अगले माह से शहर में लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा. खास बात यह है कि इस बार घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर बिजली का मीटर लगाया जायेगा. शुक्रवार को रांची में JBVNL के MD मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने होने वाले बदलाव की घोषणा की.
धनबाद. अगले माह से शहर में लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा. खास बात यह है कि इस बार घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर बिजली का मीटर लगाया जायेगा. शुक्रवार को रांची में जेबीवीएनएल के एमडी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने होने वाले बदलाव की घोषणा की. बताया कि मीटर की कीमत ज्यादा है. ऐसे में घरों में इससे छेड़छाड़ करना संभव है. घरों के बाहर मीटर बॉक्स में बंद होगा. मीटर इंस्टॉल करने वाली एजेंसी ही बॉक्स को जरूरत के अनुसार खोल सकेगी. बता दें कि अबतक जिले में लोगों के घर व प्रतिष्ठान के अंदर में बिजली का मीटर इंस्टॉल किया जाता है.
एजेंसी करेगी मेंटेनेंस : मीटर खराब होने पर उपभोक्ताओं को इसे बदलने की जिम्मेदारी है. घरों के बाहर लगने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खराब होने की स्थिति में इसके मेंटेनेंस की जिम्मेवारी एजेंसी की होगी.
पहले फेज में एक लाख लोगों के घरों में लगेगा प्रीपेड मीटर
जिले में तीन फेज में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किया जायेगा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार पहले फेज में शहर के एक लाख लोगों के घर व प्रतिष्ठानों में मीटर इंस्टॉल किए जायेंगे. इनमें घरेलू एलटी व थ्री फेज का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता शामिल है. दूसरे फेज में शहर के अन्य व इंडस्ट्री में मीटर लगाए जायेंगे. वही तीसरे फेज में ग्रामीण समेत अन्य उपभोक्ताओं के यहां मीटर इंस्टॉल किया जाएगा.
Also Read: Dhanbad: पुलिस की लापरवाही से गैंगस्टर प्रिंस खान को जारी हुआ पासपोर्ट
क्या है स्मार्ट प्रीपेड मीटर
स्मार्ट प्रीपेड मीटर का इस्तेमाल से पहले पैसे का भुगतान कर करना होगा. यह मोबाइल की तरह काम करेगा. यानी, जितना बिजली का इस्तेमाल करेंगे, उतने यूनिट का पैसा आपके अकाउंट से कट जायेगा. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ उपभोक्ताओं को यूनिक ID नंबर प्रदान किया जाएगा. यह उनके अकाउंट का भी आइडी होगा.