14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट वुमन की स्मार्ट शॉपिंग टिप्स, कंट्रोल में रहेगा घर का बजट

Home Care : महिलाएं अपने- अपने घर की फाइनेंस मिनिस्टर होती हैं. उनके बजट में सभी खर्चों का हिसाब होता है. लेकिन कई बार ये हिसाब गड़बड़ा भी जाता है. सबकी जरूरतों के हिसाब से सामान खरीदने में लिस्ट लंबी हो जाती है जो जेब पर भारी पड़ती है. लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर आप अपने घर के बजट को कंट्रोल कर सकती हैं .

Home Care : परिवार की जरूरतों के लिए किराना से हर महीने सामान की बड़ी लिस्ट भी होती है. जिसका बिल कभी कभी तो आपके बजट को पार कर जाता है. ऐसे में समझदारी भरे कुछ टिप्स से आज इसका बजट संभाल सकती हैं .सही दिशा में ग्रोसरी खरीदारी के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स हैं. इन तरीकों से आप अपने बजट को संभाल सकते हैं और उचित मात्रा में पोषण भी प्राप्त कर सकते हैंः

योजना बनाएं और सूची तैयार करेंः किराने की दुकान जाने से पहले, सही योजना बनाएं और सामग्री की सूची तैयार करें.जिन आवश्यकताओं की आपको जरूरत होती है, सिर्फ वही खरीदें.

सेल और कूपन का उपयोग करेंः किराने की दुकानों में सेल और कूपन का अच्छे से इस्तेमाल करें. ये आपको अधिक छूट और बचत की स्थिति में डाल सकते हैं.

उन्नत योजनाएँ देखेंः किसी भी दुकान में उन्नत योजनाओं की जांच करें, जैसे कि सेल, डिस्काउंट ऑफर्स, कैशबैक .

उपायुक्त विकल्प चुनेंः महंगे आहार के बदले उपायुक्त विकल्प चुनने का प्रयास करें. फ्रोजन, डिब्बाबंद, ड्राई फ्रूट्स, आदि सामग्री को विचार में लें जो आपके आहार में पोषण प्रदान कर सकते हैं और सस्ते भी हो सकते हैं.

एक्सपायरी डेट का ध्यान रखेंः खरीदारी करते समय उत्पाद की एक्सपायरी डेट की जांच करें ताकि खरीदारी की गई सामग्री उपयोगी रहे.

थोक में खरीदारी करेंः अगर संभावना हो कि किराने के आवश्यकताओं की बड़ी मात्रा खरीदनी हो, तो थोक में खरीदारी करके बचत करें.

ब्रांड और मूल्य की तुलना करेंः आपकी सूची में शामिल आवश्यकताओं की विभिन्न ब्रांडों की और उनके मूल्यों की तुलना करें, और सस्ते विकल्प का चयन करें.

अपने किराना स्टोर को बदलते रहेंः किराना स्टोर को बदलने से आपको विभिन्न प्रकार के ऑफर और डिस्काउंट मिल सकते हैं.

ये टिप्स अपनाकर आप स्मार्ट खरीदारी की दिशा में मदद कर सकते हैं, जिससे आप अपने बजट को संभाल सकते हैं और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

Also Read: Health Care: अखरोट के फायदे जान अचंभे में रह जाएंगे, रोज खाएंगे तो सेहतमंद हो जाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें