अब इलेक्ट्रिक कार बनाएगी चाइनीज कंपनी Xiaomi , NDRC से मिली मंजूरी

शिओमी उस सेगमेंट में प्रवेश करने वाली नवीनतम कंपनी होगी, जहां दुनिया भर के कई प्रौद्योगिकी दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बनने के लिए अपना हाथ आजमा रहे हैं. एप्पल और सोनी जैसे वैश्विक तकनीकी दिग्गज पहले ही कार बनाने में अपनी रुचि व्यक्त कर चुके हैं.

By KumarVishwat Sen | August 24, 2023 10:45 AM

नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी शिओमी अब इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन निर्माता शिओमी को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए चीन के सरकारी योजनाकार राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरसी) की ओर से मंजूरी मिल गई है. यह स्मार्टफोन दिग्गज के अगले साल की शुरुआत में कार बनाने के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है.

शिओमी ने पहली इलेक्ट्रिक कार का किया खुलासा

हालांकि, कंपनी को कथित तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू करने के लिए उद्योग और सूचना मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पहले ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मोडेना का खुलासा कर दिया है, जिसका आंतरिक कोडनेम एमस11 है. यह एक इलेक्ट्रिक सेडान है जो टेस्ला मॉडल एस से सस्ती मानी जाती है.

चीन ने कार की कीमतों में किया इजाफा

रिपोर्ट में कहा गया है कि शिओमी का लक्ष्य चीन के कार विनिर्माण उद्योग में ऐसे समय में प्रवेश करना है, जब दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार क्षमता की कमी और घटती मांग सहित कई मुद्दों से जूझ रहा है. चीन ने हाल के दिनों में प्राइस वार को बढ़ावा दिया है. इसके अलावा, एक बार जब कंपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू कर देगी, तो शिओमी उस सेगमेंट में प्रवेश करने वाली नवीनतम कंपनी होगी, जहां दुनिया भर के कई प्रौद्योगिकी दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बनने के लिए अपना हाथ आजमा रहे हैं. एप्पल और सोनी जैसे वैश्विक तकनीकी दिग्गज पहले ही कार बनाने में अपनी रुचि व्यक्त कर चुके हैं. सोनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का एक प्रोटोटाइप प्रदर्शित करके एक कदम आगे बढ़ाया, जिसे उसने होंडा के साथ मिलकर विकसित किया था.

साल में दो लाख इलेक्ट्रिक कार बनाएगी शिओमी

शिओमी की कार बनाने की महत्वाकांक्षा के बारे में बात करते हुए कंपनी ने ऑटोमोबाइल कारोबार में एक दशक में 10 बिलियन डॉलर के निवेश का वादा किया था. ईवी बाजार में प्रवेश करने का इरादा रखने वाली तकनीकी कंपनी ने 2024 की पहली छमाही में अपनी पहली कारों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, शिओमी अधिकारियों से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही थी. कंपनी ने कथित तौर पर बीजिंग में करीब सालाना 2,00,000 इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन क्षमता वाले कारखाने का निर्माण किया है.

2024 में एक लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का लक्ष्य

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शिओमी का लक्ष्य 2024 में लगभग 1,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना है. इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शिओमी ने कथित तौर पर पिछले सप्ताह से अपने इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के लिए श्रमिकों को काम पर रखना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिओमी दिसंबर में उत्पादन शुरू करने की तैयारी जुट गई है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी कथित तौर पर चीन में अपने हजारों स्टोर्स को आगामी इलेक्ट्रिक कारों के शोरूम के रूप में उपयोग करने की योजना बना रही है.

क्या होगा नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिओमी की इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 हो सकता है. फरवरी में इस कार की लीक हुई फोटो में भी कार पर एमएस11 नाम दिखाई दे रहा है. कंपनी ने साल 2021 में ही इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में आने का एलान किया था. साथ ही कंपनी ने बताया था कि आने वाले 10 सालों में कंपनी 10 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी.

कैसा है लुक

शिओमी की कार का डिजाइन कई कारों से प्रेरित दिखाई दे रहा है. पहली नजर में कार बीवाईडी की सील जैसी भी दिखाई देती है. कार में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा, कार ड्यूल टोन स्कीम के साथ है. कार को डिजाइन करते समय एयरोडाइनैमिक्स का भी ध्याान रखा गया है, जिससे कार की रेंज बेहतर होने की उम्मीद है. इसके अलावा कार के अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है.

Also Read: PHOTO : ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर से भरपूर, माइलेज भी तगड़ी

चीन में होगी पेश

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को कई बार चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. इसके साथ ही कंपनी इस सेडान इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर सकती है. इसके बाद यूरोप सहित कुछ देशों में इसे पेश किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version