24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smartphone Under 20000: 20 हजार में खरीदें सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन्स, Republic Day Sale में अभी लपक लें डील

Grand Republic Day Sale - इस सेल में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीवी, मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर 57 प्रतिशत तक बंपर डिस्काउंट दिया मिल रहा है. मतलब, सैमसंग डिवाइस को उसकी रिटेल प्राइस से करीब आधे में खरीद सकते हैं.

Grand Republic Day Sale: अगर आप भी सैमसंग के फैन्स हैं और अपना फोन सैमसंग के नये मॉडल में अपग्रेड करना चाहते है, तो यह सैमसंग ग्रांड रिपब्लिक डे सेल आपके लिए राइट च्वाइस है. दरअसल सैमसंग की ग्रैंड रिपब्लिक डेज सेल लाइव हो गई है. इस सेल में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीवी, मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर 57 प्रतिशत तक बंपर डिस्काउंट दिया मिल रहा है. मतलब, सैमसंग डिवाइस को उसकी रिटेल प्राइस से करीब आधे में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप एक नया मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं या फिर अपने पुराने फोन को अपग्रेड करना चाहते है, तो आपके लिए यह सबसे सस्ती डील हो सकती है. दरअसल इस सेल में आपको 20 हजार के बजट में सैमसंग के कुछ ऐसे मॉडल को कंसिडर कर सकते हैं, जिसका परफॉर्मेंस काफी सही है और साथ में अच्छा कैमरा और लांग लास्टिंग बैटरी भी मिलेगा.

इन मॉडल को कर सकते है कंसिडर

Galaxy A15 5G, Galaxy A34 5G, Galaxy A25 5G, Galaxy M34, Galaxy M14, Galaxy F34, Galaxy F14, Galaxy M04 मॉडल खरीद पर 57% तक की छूट दी जा रही है. साथ ही लेटेस्ट गैलेक्सी एस24 सीरीज स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है. आपको ये भी बता दे कि इन सारे फोन्स पर ईएमआई ऑप्शन भी मौजूद है. मतलब इन सारे फोन्स को आप मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते है. अगर आपके पास कॉलेज का स्टूडेंट आईडी कर्ड हैं, तो आप स्टूडेंट ऑफर का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

Also Read: Samsung Galaxy S24 Plus Review: 1 लाख के बजट में कितना खास है यह फोन ? यहां जानिए
फोन के अलावा टीवी और टैबलेट पर भी भारी डिस्काउंट

आपको बता दें कि इस सेल में गैलेक्सी बुक गो, गैलेक्सी बुक3 और गैलेक्सी बुक 3 प्रो जैसे गैलेक्सी लैपटॉप खरीदने पर 46% तक की छूट पर खरीद सकते है. टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज पर 50% तक की छूट मिल सकती है. सैमसंग टीवी की खरीद पर 15250 रुपये एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. सैमसंग Neo QLED और QLED मॉडल को बी सस्ते में खरीदा जा सकता है. इन सब के अलावा सैमसंग के फ्रीज को भी कंसिडर कर सकते हैं.

Also Read: Samsung Galaxy S24 Review: 80 हजार के बजट में कैसा है सैमसंग का यह स्मार्टफोन, यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें