राउरकेला रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, रांची भेजने की थी तैयारी
बरामद गांजे की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है. दीपक गांजे के इस खेप के साथ राउरकेला रेलवे स्टेशन के बाहर ही मौजूद था. इससे पहले राउरकेला में गांजे के साथ महिलाओं की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.
Rourkela Railway Station: राउरकेला रेलवे स्टेशन से फिर एक बार गांजे की एक बड़ी खेप बरामद किया गया है. दो बैग में भरकर करीब 25 किलो गांजा ओडिशा के कंधमाल जिले से राउरकेला लाया गया था. इस खेप को झारखंड के रांची भेजने की तैयारी थी. इससे पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर खेप बरामद कर लिया गया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम दीपक है. उसने अपना अपराध स्वीकारने के साथ ही जानकारी दी है कि गांजा को वह रांची ले जाने के लिए लाया था.
बरामद गांजे की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है. दीपक गांजे के इस खेप के साथ राउरकेला रेलवे स्टेशन के बाहर ही मौजूद था. मीडिया से बात करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीपक के पुराने रिकाॅर्ड को खंगाला जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई पुराना मामला नजर नहीं आया है. 22 साल का आरोपी गांजे के तस्करी से जु़ड़ा था लिहाजा इस एंगल से भी जांच हो रही है कि युवाओं को तस्करी में इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है.
इससे पहले राउरकेला में गांजे के साथ महिलाओं की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. अमूमन तस्कर कंधमाल, रायगड़ा, मलकानगिरि और कोरापुट जैसे इलाकों से गांजा को ट्रेन के जरिये राउरकेला लेकर आते हैं, इसके बाद ट्रेन और बस के जरिये झारखंड भेज दिया जाता है. कई बार निजी वाहनों के जरिये भी तस्करी होती है जिसका भंडाफोड़ कई बार हो चुका है. आरोपी को अदालत में पेश कर किया गया, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
Also Read: राउरकेला के वर्ल्ड क्लास सड़कों का बुरा हाल, तीन माह में ही जगह-जगह बने गड्ढे