बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में सुभाषनगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास एक किलो अफीम बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो अफीम की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया. इसके साथ ही देवरनिया थाना पुलिस ने पीलीभीत के दो चोरों को हिरासत में लिया. दोनों चोरों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है.आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा.
बरेली पुलिस काफी समय से ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके चलते बुधवार को ड्रग्स सेल और सुभाषनगर थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान में एक अफीम तस्कर को रामगंगा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी अफीम तस्कर भमोरा थाना क्षेत्र के नवदिया चांड़पुर गांव निवासी हरिओम के पास से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई. इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है. आरोपी के पास से बाइक UP 25 CZ 1742 के साथ गिरफ्तार किया. सुभाषनगर थाना पुलिस ने धारा 8/18 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया.
Also Read: बरेली-आंवला लोकसभा: अहम भूमिका निभाएंगी BJP की कमल मित्र बहन, सुषमा स्वराज अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
इसके साथ ही देवरनियां थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चोरी किए गए दो कट्टो में गैस के 5 चूल्हे, 6 रेगुलेटर, 03 पाईप, D.V.R. एवं दो नाजायज चाकू बरामद हुए हैं. पुलिस ने पीलीभीत जनपद के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के रूपपुर कमालू निवासी राजीव और अनिल को गिरफ्तार किया. मगर आरोपी विकास भागने मे सफल रहा. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेजा है. आरोपियों ने कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली