12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ बाजार से गायों की तस्करी जारी, पुलिस खामोश, भाजपा नेता ने प्रशासन पर लगाया मिली भगत का आरोप

अब पानागढ़ से होकर भी गायों की तस्करी शुरू हो गई है. उक्त गायों को कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे तथा इस गौ तस्करी मामले में और कौन-कौन लोग शामिल है इन सब को लेकर क्या पुलिस धर पकड़ करेगी ?

पानागढ़, मुकेश तिवारी : एक ओर जहां गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिले के तृणमूल के जिला पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल और उनके कई साथी तिहाड़ जेल में कैद है .वही गौ तस्करी बीरभूम समेत अब पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार में अब भी जारी है. शुक्रवार देर रात सैकड़ों की तादाद में तस्कर गायों की कई खेप पानागढ़ बाजार जीटी रोड से होकर पैदल ही गुजरते नजर आते है. रात के अंधेरे में गौ तस्करी का यह नया मार्ग बनाया गया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है की पुलिस की मिली भगत से ही यह सब संभव हो रहा है. रात के अंधेरे में गायों की तस्करी को लेकर कोहराम मच गया है. घटना को लेकर बर्दवान सदर भाजपा जिला पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा का आरोप है की पुलिस के इशारे पर ही गायों की तस्करी अब भी जारी है.


बंगाल में जिनका शासन है उसी का कानून

बंगाल में शासन तो माफियाओं का है और शासन तो पांच वर्ष का है. लेकिन प्रशासन कहा है. उसे तो साठ वर्ष तक रहना है. बंगाल में कानून नहीं है जिनका शासन है उसी का कानून है.श्री शर्मा ने कहा की करीब एक वर्ष से तिहाड़ जेल में गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल जेल में है. लेकिन इसके बावजूद वह बीरभूम जिला के तृणमूल पार्टी अध्यक्ष बने हुए है. यह है बंगाल की तृणमूल सरकार. जिसके शिक्षा मंत्री खाद्य मंत्री और कई विधायक नेता जेल में है. बीरभूम में सीबीआई और ईडी की नजर है इसलिए एक नया रास्ता अपनाने के लिए गौ तस्करी पानागढ़ पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे से किया जा रहा है.

Also Read: Good News : आसनसोल रेल मंडल की अनूठी पहल ,ट्रेन की बेसिन और शौचालय में अब नहीं खत्म होगा पानी
भाजपा नेता ने प्रशासन पर लगाया मिली भगत का आरोप

बताया जाता है की बीरभूम के बाद अब पानागढ़ से होकर रात के अंधेरे में गायों की तस्करी हो रही है. पुलिस क्या सो रही है. इस मामले को लेकर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी जमकर रोष जताया है. बताया जाता है की शुक्रवार मध्य रात पानागढ़ बाजार से गायों की तस्करी की जा रही थी. लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. जबकि जगह-जगह पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन रहती है. लेकिन ये गाय तस्कर बड़े ही आराम से सैकड़ों गायों को लेकर पानागढ़ से बुदबुद की तरफ निकल जा रहे हैं. लेकिन इनकी कोई धर पकड़ पुलिस नही कर पाई. एक ओर जहां सीबीआई गौ तस्करी मामले को लेकर अब भी बीरभूम जिले में लगातार जांच कर रही है. बावजूद बीरभूम जिले में अब भी अवैध रूप से गौ तस्करी का गोरख धंधा जारी है.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें