एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 3 घंटे गुल रही बिजली, अंधेरे और भीषण गर्मी से मरीज परेशान

एसएन मेडिकल कॉलेज में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. लेकिन बेहतरीन सुविधा प्रदान करने का दावा करने वाले इस मेडिकल कॉलेज में बुधवार को बिजली व्यवस्था चरमरा गई.

By Amit Yadav | September 6, 2023 8:06 PM

आगरा: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिक फाल्ट होने की वजह से 3 घंटे तक बिजली गुल रही. बिजली न होने के चलते ओपीडी में इलाज भी ठप हो गया. वहीं मरीज गर्मी और अंधेरे में परेशान होते रहे. डॉक्टरों ने अंधेरे में ही मरीजों को देखा और कई डॉक्टर बिजली न आने की वजह से ओपीडी छोड़कर चले गए. इस दौरान मरीजों ने हंगामा भी किया.

सुबह 10 बजे गई लाइट

एसएन मेडिकल कॉलेज में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. लेकिन बेहतरीन सुविधा प्रदान करने का दावा करने वाले इस मेडिकल कॉलेज में बुधवार को बिजली व्यवस्था चरमरा गई. सुबह करीब 10 बजे जब एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ मौजूद थी, इस दौरान फाल्ट हो गया. इससे ओपीडी में बिजली चली गई. जानकारी करने पर पता चला कि अंडरग्राउंड केबल में कहीं स्पार्किंग की वजह से फाल्ट हुआ था.

Also Read: Krishna Janmashtami: बांके बिहारी की पोशाक कारागार मंत्री ने मंदिर प्रशासन को सौंपी, बंदियों ने किया निर्माण
बुजुर्ग, महिला और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान

ओपीडी में भीषण गर्मी और भारी भीड़ के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गर्मी और उमस की वजह से महिला बुजुर्ग और बच्चे बेहाल हो गए तो डॉक्टर भी पसीना पोछते हुए नजर आए. ओपीडी में बिजली व्यवस्था ठप होने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट होने की वजह से ओपीडी की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी. इसके बाद टोरेंट पावर को कॉल किया गया. बिजली कर्मी मौके पर पहुंच गए और आपूर्ति दुरुस्त करने में जुट गए.

बिना जांच और इलाज के वापस लौटे मरीज

नरीपुरा से इलाज कराने आए वृंदावन सिंह ने बताया कि पिछले 2 घंटे से बिजली नहीं आ रही है. जिसकी वजह से बहुत से लोग गर्मी से परेशान हैं और कई मरीजों को चक्कर भी आ रहे हैं. बच्चे और महिलाएं भी भीषण उमस से परेशान हो रहे हैं. डॉक्टर भी अंधेरे में सही से काम नहीं कर पा रहे. वह अपना एक्सरे कराने आए थे. लेकिन बिजली न होने के चलते वह भी नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version