आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में 137 करोड़ की लागत से बनेगा क्रिटिकल केयर यूनिट, जिम और हॉस्टल का भी होगा निर्माण

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट, हॉस्टल और जिम बनाने के लिए शासन ने करीब 137 करोड रुपए की सौगात दी है. एसएन मेडिकल कॉलेज में मौजूद वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के स्थान पर क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2023 12:45 PM

Agra: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट, हॉस्टल और जिम बनाने के लिए शासन ने करीब 137 करोड रुपए की सौगात दी है. एसएन मेडिकल कॉलेज में मौजूद वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के स्थान पर क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित की जाएगी. जिसमें टीवी, सांस के गंभीर रोगों का इलाज किया जाएगा और इसका नया नाम क्रिटिकल एंड पलमोनरी मेडिसिन विभाग रखा जायेगा.

एसएन मेडिकल में क्रिटिकल केयर में करीब 100 बेड रहेंगे. जिसमें 20 प्राइवेट बेड होंगे. एक मंजिल पर केवल एमडीआर मरीज का इलाज होगा और अलग-अलग कक्ष होंगे. जिससे किसी को संक्रमण न हो. एक मंजिल पर नॉन ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों का इलाज होगा. एसएन के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एक मंजिल पर क्रिटिकल केयर यूनिट होगी जिसमें गंभीर रोगियों का इलाज होगा. भूतल पर ओपीडी, दवा काउंटर, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड सीबीनेट जांच कक्ष, चिकित्सक और काउंसलर के कक्ष और रिसेप्शन होंगे. नवंबर में ये सभी कार्य शुरू होंगे.

आगरा के लेडी लॉयल में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होगा. यह यूनिट 3 मंजिला बिल्डिंग में होगी. इसकी लागत करीब 30 करोड रुपए बताई जा रही है. इसमें टीवी, सांस रोग, फेफड़े रोग, छाती से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा. इसके शुरू होने से अत्यधिक गंभीर मरीजों को भी निजी अस्पताल और दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.

सीनियर बॉयज हॉस्टल के पास 13 मंजिला बिल्डिंग में यूजी पीजी हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. इसमें 1260 विद्यार्थियों के कक्ष होंगे. और इसमें स्नातक के लिए 630 630 छात्र होंगे. इसके निर्माण के लिए करीब 100 करोड रुपए का बजट मंजूर हुआ है. वही यहां पर वेटिंग रूम, शौचालय, मिनी पुस्तकालय आदि की भी सुविधा होगी.

हॉस्टल के साथ-साथ एसएन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक और स्टाफ की सेहत के लिए जिम का निर्माण होगा. जिसमें योग सेंटर और ध्यान केंद्र बनाया जाएगा. सेहत बनाने और फिटनेस के लिए सभी साधन यहां पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए नया भवन बनेगा जिसका बजट करीब 7 करोड़ मंजूर हुआ है.

Next Article

Exit mobile version