14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब sniffer dogs करेंगे कोरोना संक्रमितों की पहचान! ट्रेंड डॉग्स सूंघकर बता देंगे पॉजिटिव है या निगेटिव

Coronavirus, sniffer dogs: सेना, पुलिस और खुफिया विभाग ट्रेंड डॉग्स का इस्तेमाल बमों का पता लगाने, संदिग्ध वस्तुओं समेत अन्य कामों के लिए करते हैं. लेकिन अब ट्रेंड डॉग्स कोरोना वायरस का भी पता लगा रहे हैं

Coronavirus, sniffer dogs: सेना, पुलिस और खुफिया विभाग ट्रेंड डॉग्स (sniffer dogs) का इस्तेमाल बमों का पता लगाने, संदिग्ध वस्तुओं समेत अन्य कामों के लिए करते हैं. लेकिन अब ट्रेंड डॉग्स कोरोना वायरस का भी पता लगा रहे हैं. सुनने में भले ही ये थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन अब अमेरिका में विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान करने लगे हैं.

कुत्तों में होती है सूंघने की गजब की शक्ति: कुत्तों (sniffer dogs) में सूंघने की गजब की शक्ति होती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट कहा गया है कि कुत्तों में सूंघने की शक्ति को लेकर फ्रांस में एक अध्ययन किया गया. अध्ययन में पाया गया कि, इन विशेष रूप से ट्रेंड किए गए कुत्ते सूंघ कर 97 फीसदी तक संक्रमण के मामलों की पहचान कर सकते हैं.

वहीं, अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर बॉयो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन का इस बारे में कहना है कि, कुत्ते (sniffer dogs) किसी पदार्थ के 1.5 खरबवे अंश का भी पता लगा सकते हैं. बॉयो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन का कहना है कि बीमार होने पर किसी व्यक्ति के शरीर से खास तरह के वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड निकलने लगते हैं. जिसे कुत्ते अपनी सूंघने की शक्ति का इस्तेमाल कर पता कर लेते हैं. इसी तरह कोरोना से संक्रमित किसी शख्स का भी ये विशेष ट्रेंड कुत्ते सूंघकर पता लगा सकते हैं.

अमेरिका में कुत्तों से कोरोना का पता किया जा रहा है. इसके अलावा फिनलैंड, दुबई, स्विटजरलैंड समेत कई और ऐसे देश है जहां कोरोना का पता लगाने के लिए कुत्तों (sniffer dogs) पर काम किया जा रहा है. सबसे खास बात है कि स्नीफर डॉग्स के इस्तेमाल में कोई भी केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती और इसमें समय भी काफी कम लगता है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें