13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SNMMCH : सुरक्षा बढ़ाने पर एसीएस ने दी सहमति, आइसीयू में लगेंगे रिमोट एक्सेस डोर, कार्ड से मिलेगी इंट्री

रिमोट एक्सेस डोर लगने के बाद आइसीयू में प्रवेश के लिए अस्पताल प्रबंधन मरीज के एक परिजन को कार्ड मुहैया करायेगा. इसके जरिए तय समय पर ही एक परिजन मरीज से मिल पायेगा. वर्तमान में आइयसीयू में एक से ज्यादा परिजनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद भीड़ लगी रहती है

विक्की प्रसाद, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) में जब मन चाहे प्रवेश नहीं मिल पायेगा. यहां मरीजों से मिलने आने वाले परिजनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रिमोट एक्सेस डोर लगाने की योजना को स्वीकृति दी है. शुक्रवार को रांची में स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सभी आइसीयू में रिमोट एक्सेस डोर लगाने की योजना पर सहमति प्रदान की. बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, अधीक्षक डॉ अनिल कुमार शामिल थे. एसएनएमएमसीएच के तीन आइसीयू में रिमोट एक्सेस डोर लगाये जायेंगे. इसके लिए जल्द ही राशि आवंटित होंगी.

कार्ड के जरिए आइसीयू में मिलेगा प्रवेश

रिमोट एक्सेस डोर लगने के बाद आइसीयू में प्रवेश के लिए अस्पताल प्रबंधन मरीज के एक परिजन को कार्ड मुहैया करायेगा. इसके जरिए तय समय पर ही एक परिजन मरीज से मिल पायेगा. वर्तमान में आइयसीयू में एक से ज्यादा परिजनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद भीड़ लगी रहती है. इससे मरीजों के साथ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी होती है.

मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय

बैठक में एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक ने बताया कि पूरे अस्पताल की सुरक्षा सिर्फ 15 होमगार्ड जवानों के भरोसे है. इनसे तीन शिफ्ट में काम लिया जाता है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आये दिन हंगामा होता है. इसपर एसीएस ने सुरक्षा बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की है.

एनर्जी सेविंग पर होगा काम

बैठक में सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली का ज्यादा इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया. एसीएस अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एनर्जी सेविंग को लेकर जल्द ही मुख्यालय स्तर पर नियुक्त एजेंसी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेगी. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में सोलर पैनल लगाये जायेंगे.

Also Read: धनबाद : दिवाली को लेकर चमका मिठाई का बाजार, बड़ी दुकानों में आर्डर की लंबी फेहरिस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें