धनबाद SNMMCH में इलाज की मांग के बदले होमगार्ड ने मरीज की लाठी से कर दी पिटाई

चिकित्सक ने उसका तत्काल इलाज नहीं किया, ताे उसने चिकित्सक का वीडियो बना लिया. उसे वीडियो बनाते हुए वहां तैनात एक महिला होमगार्ड ने देख लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 10:56 AM
an image

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबकुछ भगवान भरोसे चल रहा है. इलाज की पूरी व्यवस्था नहीं है, तो दूसरी ओर मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार भी नहीं होता. यहां के कर्मी और सुरक्षाकर्मी सेवा भाव की जगह शक्ति प्रदर्शन में ज्यादा भरोसा करते हैं, इसकी बानगी बुधवार को अस्पताल में दिखी, जब इलाज की मांग करने वाले एक युवक की पिटाई कर दी गयी.

क्या था पूरा मामला

बुधवार को दिन में 12.15 बजे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में उस वक्त भगदड़ मच गयी जब गोविंदपुर के फारुन रशीद की होमगार्ड ने लाठी से पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक जमीन पर गिर गया तो होमगार्ड वहां से हट गया. इस बीच उसके परिजन उसे वहां से उठा ले गये. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गोविंदपुर का उक्त युवक एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में अपना इलाज कराने के लिए आया था. उसके दायें हाथ पर प्लास्टर था. वहां तैनात चिकित्सक ने उसका तत्काल इलाज नहीं किया, ताे उसने चिकित्सक का वीडियो बना लिया. उसे वीडियो बनाते हुए वहां तैनात एक महिला होमगार्ड ने देख लिया.

इस पर उसने युवक को उक्त वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, साथ ही उस युवक से उसका फोन मांगा. मरीज ने मना कर दिया. युवक ने उक्त महिला होमगार्ड को कहा कि उसके हाथ में बहुत दर्द हो रहा है, अगर उसे कुछ हो गया, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. इस पर उक्त महिला होमगार्ड ने कहा कि यह सरकारी अस्पताल है, यहां ऐसा ही होता है. होमगार्ड ने उससे फिर मोबाइल की मांग की, तो उसने कहा कि मोबाइल अब उसके पास नहीं जिसको देना था उसके पास पहुंच गया. इस पर उक्त महिला होमगार्ड भड़क गयी और दूसरे पुरुष होमगार्ड मोहंत्री मिस्त्री को बुलाकर मामले की जानकारी दी. दूसरे पुरुष होमगार्ड ने भी मरीज से मोबाइल मांगा. इस पर मरीज ने कहा कि उसका मोबाइल उसका भतीजा लेकर चला गया. इसके बाद होमगार्ड ने कहा कि तुम हमको नहीं पहचानता है. मारेंगे अभी पता चल जाएगा. इसपर मरीज ने कहा : मारो, कैमरे के सामने मारेगा, तो वर्दी उतर जायेगी. इसके बाद होमगार्ड ने युवक को गाली दी, जवाब में मरीज ने भी गाली दी. इसके बाद होमगार्ड ने उसे चार-पांच लाठी मारी. होमगार्ड की पिटाई से युवक जमीन गिर पड़ा. इसके बाद उसके दोस्त उसको अपने साथ लेकर चले गये.

पीड़ित ने कहा

फारुन रशिद ने बताया कि उसके हाथ में काफी दर्द था और उसी का इलाज के लिए वह आया था. इमरजेंसी में उसने वहां पर तैनात जवान से कहा कि दर्द सहन नहीं हो रहा है, जल्द इलाज करा दें. इसी बात को लेकर विवाद में बढ़ गया और उसकी लाठी से पिटाई हुई. उसने कहा कि अगर विश्वास ना हो तो इसका सीसीटीवी फुटेज निकाल कर देखा जा सकता है. उसने दोषी पर कार्रवाई की मांग की.

होमगार्ड ने कहा

होमगार्ड जवान मोहंत्री मिस्त्री ने बताया कि एक महिला जवान आयी और बतायी की एक युवक महिला वार्ड, बेड नंबर एक व दो के अलावा डॉक्टर के चेंबर का वीडियो बना रहा था. जब उन्होंने उसे रोका और उसका मोबाइल निकालने की बात कही, तो वह उग्र हो गया और उनके साथ उलझ गया. इसी को लेकर उन्होंने एक दो डंडा उसे लगा दिया. उसके बाद वह नौटंकी करने लगा.

यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर कोई शिकायत करता है, तो जांच कर उसपर कार्रवाई की जायेगी.

– डॉ अरुण कुमार बरनवाल, अधीक्षक एसएनएमएमसीएच

Also Read: धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर अफजल को एटीएस ने पलामू से किया गिरफ्तार

Exit mobile version