16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के SNMMCH में 4 माह में दो बार निकली वैकेंसी, नहीं मिले एक भी डॉक्टर

धनबाद के SNMMCH समेत राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक व सह प्राध्यापक के रिक्त पदों पर चिकित्सक नहीं मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग ने संविदा के आधार पर प्राध्यापक व सह प्राध्यापकों की बहाली निकाली. चार मार्च को रिम्स में डॉक्टरों का साक्षात्कार होगा.

Dhanbad News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) समेत राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक व सह प्राध्यापक के रिक्त पदों पर चिकित्सक नहीं मिल रहे है. यही वजह है कि चार माह में संविदा के आधार पर दो बार निकली बहाली में डॉक्टरों की दिलचस्पी नहीं दिखी. इस दौरान कुछ डॉक्टर ही पहुंचे. वहीं एसएनएमएमसीएच, धनबाद के लिए एक भी डॉक्टरों ने रुची नहीं दिखायी. बता दें कि संविदा के आधार पर अलग-अलग विभागों के लिए 161 चिकित्सकों की बहाली के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने नवंबर 2022 व फरवरी 2023 में बहाली निकाली थी.

एसएनएमएमसीएच सहित एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय जमशेदपुर, फुलो झानो चिकित्सा महाविद्यालय दुमका, मेदनीनगर चिकित्सा महाविद्यालय पलामू व शेख बिहारी चिकित्सा महाविद्यालय हजारीबाग में डॉक्टरों के रिक्त पद पर नियुक्ति होनी है. डॉक्टरों के नहीं पहुंचने से एक बार फिर से नयी तिथि की घोषणा की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार रांची स्थित रिम्स के प्रशासनिक भवन में चार मार्च को चिकित्सकों की बहाली के लिए साक्षात्कार होगा.

इन विभागों में होगी चिकित्सकों की बहाली

विभाग – प्राध्यापक – सहप्राध्यापक

एनाटॉमी – 4 – 5

फिजियोलॉजी – 1 – 4

बायोकेमेस्ट्री – 2 – 4

पैथोलॉजी – 1 – 6

माइक्रोबायोलॉजी – 3 – 2

एफएमटी – 2 – 1

फार्माकोलॉजी – 2 – 2

पीएसएम – 4 – 6

औषधि – 3 – 13

टीबी चेस्ट – 5 – 2

शिशु रोग – 5 – 3

सर्जरी – 3 – 0

ऑर्थो – 3 – 3

इएनटी – 2 – 5

नेत्र – 4 – 2

गायनी – 2 – 1

रेडियोलॉजी – 5 – 6

रेडयोथेरेपी – 4 – 5

एनेस्थेसिया – 3 – 6

दंत – 2 – 4

रक्त अधिकोष – 3 – 0

चर्म व यौन रोग – 1 – 4

मनोरोग – 3 – 5

फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन – 5 – 0

Also Read: धनबाद में छात्रा सांघवी मौत मामले में 4 पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज, खेल प्रशिक्षक से पुलिस कर रही पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें