SNMMCH अस्पताल का हाल- इमरजेंसी में बेड नहीं मिला तो मरीज का बरामदे में हुआ इलाज, डॉक्टरों ने दी ये दलील

एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी के सभी बेड शुक्रवार को फुल हो गये हैं. जिसकी वजह से एक मरीज का इलाज बरामदे में ही करना पड़ा. जबकि उसे सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2022 12:53 PM

धनबाद: एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी के सभी बेड शुक्रवार को फुल हो गये हैं. इमरजेंसी में बेड नहीं मिलने के कारण करीब ढाई घंटे तक बरामदे में मरीज का इलाज स्ट्रेचर पर ही किया गया. सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पाथरडीह के आकाश रवानी को दोपहर तीन इमरजेंसी में लाया गया.

बेड खाली नहीं होने पर इमरजेंसी के बाहर बरामदे में उसे स्ट्रेचर पर रखा गया. सड़क दुर्घटना में आकाश को सिर में गंभीर चोट आयी थी. स्ट्रेचर पर ही उसे टांके लगाये गये. वहीं पर स्लाइन चढ़ायी गयी. शाम के करीब साढ़े पांच बजे सर्जरी विभाग में बेड खाली होने पर उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया. बता दें कि एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में 75 बेड है. पिछले दो दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बेड फूल हो चुके हैं.

अचानक बढ़े मौसमी बीमारी के मरीज 

एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार अचानक से मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से इमरजेंसी के बेड फुल हो गये हैं. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने बताया : पिछले कुछ दिनों से 30 से 40 मरीज बुखार से ग्रसित होकर इमरजेंसी पहुंच रहे हैं. वहीं दुर्घटनाओं में जख्मी की संख्या भी काफी है. वर्तमान में सड़क दुर्घटना में घायल 35 का इलाज इमरजेंसी में चल रहा.

Next Article

Exit mobile version