SNMMCH : एक कॉल पर मिलेगी चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी, प्रबंधन ने जारी किया नंबर
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सेंट्रल इमरजेंसी में एक कॉल कर उपलब्ध चिकित्सकों समेत अन्य जानकारी हासिल की जा सकेगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अस्पताल के सेंट्रल इमरजेंसी के लिए नंबर जारी किया है.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सेंट्रल इमरजेंसी में एक कॉल कर उपलब्ध चिकित्सकों समेत अन्य जानकारी हासिल की जा सकेगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अस्पताल के सेंट्रल इमरजेंसी के लिए 03262230311 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर मरीज सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का हाल जानने के साथ, ऑन ड्यूटी चिकित्सकों की उपलब्धता, उपलब्ध बेड की जानकारी समेत अन्य समस्या के बारे में पूछताछ कर सकते हैं. बता दें कि एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की ओर से सेंट्रल इमरजेंसी के लिए पहली बार नंबर जारी किया गया है. अबतक सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों का हाल जानने समेत अन्य कार्यों की जानकारी लेने के लिए लोगों को अस्पताल आना पड़ता था. इमरजेंसी के लिए नंबर जारी होने से फोन के जरिए लोग तमाम तरह की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
इंडोर के सभी विभागों के लिए जारी होगा नंबर
पहली बार एसएनएमएमसीएच के इंडोर स्थित विभिन्न विभागों के लिए नंबर जारी करने की तैयारी है. अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल के इंडोर में स्थित विभिन्न विभागों के लिए नंबर उपलब्ध कराने के लिए बीएसएनएल को आवेदन दिया गया है. विभिन्न विभागाें के लिए नंबर का आवंटन होते ही यह सेवा शुरू कर दी जायेगी. इससे भर्ती मरीजों के परिजनों को लाभ होगा. मरीजों का हाल जानने के लिए उन्हें अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे सेंट्रल इमरजेंसी में अनावश्यक लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.