बनासो कोरेंटिन सेंटर में सामाजिक समरसता बनी, सभी ने खाया दीदी किचेन का खाना

जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो कोरेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों को दीदी किचेन से सोमवार को खाना खिलाया गया. बनासो कोरेंटिन में फिलहाल 22 लोग हैं. ब्राह्मण समेत सभी जाति के लोग एक साथ रह रहे हैं. दीदी किचेन का खाना भी सभी लोग एक साथ खा रहे हैं. बनासो कोरेंटिन सेंटर में रह रहे ब्राह्मणों द्वारा खाना नहीं खाने के मामले की जांच अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की ने की. अपर समाहर्ता सोमवार को बनासो कोरेंटिन सेंटर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2020 5:39 AM

हजारीबाग : जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो कोरेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों को दीदी किचेन से सोमवार को खाना खिलाया गया. बनासो कोरेंटिन में फिलहाल 22 लोग हैं. ब्राह्मण समेत सभी जाति के लोग एक साथ रह रहे हैं. दीदी किचेन का खाना भी सभी लोग एक साथ खा रहे हैं. बनासो कोरेंटिन सेंटर में रह रहे ब्राह्मणों द्वारा खाना नहीं खाने के मामले की जांच अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की ने की. अपर समाहर्ता सोमवार को बनासो कोरेंटिन सेंटर पहुंचे.

जांच में पता चला की स्थानीय राजनीति का मामला सामने आया. जांच के बाद पूरी रिपोर्ट डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह को दी. अब किसी तरह का विवाद नहीं कोरेंटिन सेंटर में रह रहे 22 लोगों ने कहा कि हम सभी लोग दीदी किचेन का खाना खा रहे हैं. अब किसी तरह का विवाद नहीं है. यहां की स्थिति भी सामान्य है. दीदी किचेन खाना बनानेवाले चार सदस्यीय टीम में सभी जाति के लोग हैं. किसी को कोई एतराज नहीं है.

बनासो कोरेंटिन सेंटर में जो शिकायत मिली थी, उसकी जांच अपर समाहर्ता अधिकारी से करायी गयी. स्थिति बिल्कुल सामान्य है. वहां रह रहे सभी लोग दीदी किचेन का खाना खा रहे हैं. खाना बनाने व खाने के मामले का सारा विवाद समाप्त हो गया है.

भुवनेश प्रताप सिंह, डीसी, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version