28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Android यूजर्स भी अब कर पाएंगे X से ऑडियो और वीडियो कॉल, स्टेप्स फॉलो करें और मजे लें

Social Media Platform X New Update - एक्स डेवलपर एनरिक बैरागन के अनुसार, यूजर्स को फीचर देखने के लिए ऐप को अपडेट करना पड़ेगा. फिलहाल ये फीचर्स केवल एक्स प्रीमियम यूजर्स को ही मिलेगा.

Social Media Platform X New Update: एलन मस्क नें आइफोन के बाद अब एंड्रायड यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा. दरअसल पिछले महीने अक्टूबर में अपने iOS लॉन्च के बाद X (पुराना नाम ट्विटर) अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपनी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग शुरू कर रहा है. एक्स डेवलपर एनरिक बैरागन के अनुसार, यूजर्स को फीचर देखने के लिए ऐप को अपडेट करना पड़ेगा. फिलहाल ये फीचर्स केवल एक्स प्रीमियम यूजर्स को ही मिलेगा. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रोलआउट को सभी एंड्रॉयड यूजर्स तक पहुंचने में कितना समय लगेगा. एक्स प्रीमियम यूजर्स “बेसिक” स्तर के लिए 3 डॉलर प्रति माह से शुरू होती है.

ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए स्टेप

आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर यूजर्स सेटिंग्स > प्रइवेसी एंड सेफ्टी > डायरेक्ट मैसेज > इनेबल ऑडियो और वीडियो कॉलिंग में जाकर इस फीचर को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं. यदि इनेबल किया गया है, तो यूजर्स यह भी ऐड कर सकते हैं कि कौन से लोग उन्हें कॉल कर सकते हैं, वहां से, वे चुन सकते हैं कि कौन कॉल शुरू कर सकते हैं. कंपनी ने एक हालिया पोस्ट में बताया, “छोटे व्यवसायों के लिए डिजाइन किया गया, ग्राहकों को एक्स पर तेज ग्रोथ के लिए एड क्रेडिट और प्रायोरिटी सपोर्ट मिलता है.” इस कदम का उद्देश्य छोटे ऑर्गेनाइजेशन को प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक किफायती लेकिन प्रभावी तरीका प्रदान करना है.

Undefined
Android यूजर्स भी अब कर पाएंगे x से ऑडियो और वीडियो कॉल, स्टेप्स फॉलो करें और मजे लें 2
Also Read: हैप्पी रिपब्लिक डे पर JIO की सौगात, रिचार्ज पर एक से बढ़कर एक स्कीम…

आपको बता दें कि इस नए फीचर का यूज करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर एक्स ऐप को अपडेट करना होगा. हालांकि ये नए फीचर हर यूजर को एक साथ नहीं मिलने वाला है. फिलहाल ये फीचर्स कुछ ही यूजर्स को मिला हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसकी जानकारी भी दी हैं. ये फीचर्स अभी सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए रॉलआउट किया जा रहा हैं. प्रीमियम यूजर बनने के लिए यूजर्स को ट्विटर का प्लान लेना पड़ता है.

Also Read: Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें