24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL: मोबाइल फोन चलाने का समझौता देख लोग बोले- इतनी शर्तें तो म्यूचुअल फंड में भी नहीं

Clever Strategy Agreement To Reduce Family Phone Usage Goes Viral - माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक यूजर ने बताया कि कैसे उनकी रिश्तेदार ने अपने परिवार के लोगों के बीच फोन का इस्तेमाल कम करने के लिए एक खास रणनीति अपनायी है. फैमिली में फोन यूज करने के एग्रीमेंट वाला यह पोस्ट में वायरल हो रहा है.

How To Restrict Smartphone Usage At Home : हम में से अधिकांश लोग ऐसे हैं, जिनके लिए मोबाइल फोन जिंदगी का ऐसा अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना ऐसा लगता है कि कुछ छूट रहा है. कई लोगों को तो फोन चलाने की ऐसी लत लग चुकी है कि वे उठते-बैठते, सोते-जागते हर समय फोन का इस्तेमाल करते नजर आ जाते हैं. यही नहीं, खाने के समय भी कई लोग एक हाथ में फोन चलाते रहते हैं.

फोन का इस्तेमाल कम करने की रणनीति

सोशल मीडया पर एक महिला का अनोखा तरीका वायरल हो रहा है, जिन्होंने अपने परिवार के लोगों को फोन की आदत छुड़ाने के लिए अपनाया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक यूजर ने बताया कि कैसे उनकी रिश्तेदार ने अपने परिवार के लोगों के बीच फोन का इस्तेमाल कम करने के लिए एक खास रणनीति अपनायी है.

Also Read: WATCH: पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन, Zomato ब्वॉय ने न‍िकाला जुगाड़, घोड़े पर बैठकर की फूड ड‍िलीवरी

स्टांप पेपर पर लिखा एग्रीमेंट

मंजू गुप्ता नाम की इन महिला ने एक एग्रीमेंट यानी समझौता तैयार किया है. इसके तहत उसने अपने परिवार के सामने तीन शर्तें रखी हैं. यही नहीं, अगर कोई इन शर्तों का पालन करने में असफल हो जाता है, तो उसके लिए खास सजा का भी प्रावधान तय किया गया है. मंजू गुप्ता की भतीजी ने स्टांप पेपर पर लिखे इस एग्रीमेंट की एक तस्वीर शेयर की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी नियम एक नॉन-ज्यूडीशियल स्टांप पेपर पर लिखे गए हैं.

क्या है एग्रीमेंट में?

एग्रीमेंट में पहला नियम यह है कि जब लोग सुबह उठें, तो सबसे पहले उन्हें अपने फोन को न देखकर सूरज को देखना होगा. दूसरे नियम में लिखा है कि हर कोई डाइनिंग टेबल पर रात का खाना खाएगा और फोन को अपने पास नहीं रखेगा. तीसरे और आखिरी नियम में लिखा है कि परिवार का कोई भी सदस्य शौचालय जाते समय अपना फोन अपने साथ नहीं ले जाएगा.

Also Read: OMG! ब्वॉयफ्रेंड के फोन से अपनी फोटो डिलीट करने चली थी गर्लफ्रेंड, गैलरी देख सिर चकराया… आप न करना ऐसी गलती

‘सजा’ का भी प्रावधान

मंजू गुप्ता ने इस एग्रीमेंट में सजा का प्रावधान भी लिखा है. समझौते में लिखा है कि अगर कोई सदस्य फोन इस्तेमाल करने की शर्तों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसे एक महीने के लिए स्विगी और जोमैटो का ऐक्सेस नहीं मिलेगा.

‘सच में मजेदार समझौता’

फैमिली में फोन यूज करने के एग्रीमेंट वाला यह पोस्ट में वायरल हो रहा है. 3 जनवरी को शेयर किये गए इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक छह लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर छह हजार से अधिक लाइक और कई कमेंट्स भी आये हैं. कई यूजर्स ने इस एग्रीमेंट को पढ़ने के बाद कहा कि यह समझौता सच में मजेदार है.

Also Read: Cyber Fraud: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, आप भी रहें सतर्क; जानें पूरा मामला

आये मजेदार कमेंट्स

पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्ट किया- मासी ने म्यूचुअल फंड से भी अधिक नियम और शर्तें रखी हैं. एक अन्य ने लिखा, मुझे आपकी मासी बहुत पसंद है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि यह किसी तरह मेरी मां तक न पहुंच जाए. एक यूजर ने लिखा, गुप्ता परिवारों में कुछ भी हो सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मंजू का कहना है – घर में रहना है तो सिस्टम में रहना होगा.

फोन पर सबसे ज्यादा समय बिताने के मामले में भारतीय दुनियाभर में चौथे नंबर पर

मोबाइल ऐप एनालिस्ट कंपनी ऐप एनी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि फोन पर सबसे ज्यादा समय बिताने के मामले में भारतीय दुनियाभर में चौथे नंबर पर हैं. औसतन 4.8 घंटे का समय रोजाना मोबाइल पर बिता रहे हैं. पिछले साल की पहली तिमाही में यह आकंड़ा 4 घंटे का था, लेकिन इस बार इसमें .8 घंटे की बढ़ोतरी हुई है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इंडोनेशिया सबसे आगे है, जहां लोग रोजाना 5.5 घंटे का समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं. इसके अलावा, डेटा से यह भी पता चलता है कि इंडोनेशिया मोबाइल पर अधिक समय बिताने के मामले में पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में ब्राजील 5.4 घंटे के साथ दूसरे नंबर पर है और दक्षिण कोरिया 5 घंटे के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.

Also Read: Most Deleted App: 2023 में सबसे ज्यादा किस ऐप को किया गया डिलीट? हैरान कर देगा नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें