पूर्वी सिंहभूम के समाजसेवी ने की 12वीं के छात्र की मदद, अब पढ़ाई में गरीबी नहीं बनेगी बाधा
पूर्वी सिंहभूम के समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता ने एक 12वीं के छात्र की मदद की है. दरअसल, 12वीं कक्षा के छात्र सागर कंसारी गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में था. जिसके बाद महिला ने 12वीं कक्षा की सारी किताबें उन्हें उपलब्ध करायी और आगे की पढ़ाई पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया.
West Singhbhum: पूर्वी सिंहभूम जिले धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत स्थित कंसारी टोला के 12वीं कक्षा के छात्र सागर कंसारी गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में था. उसके पास किताब खरीदने और कॉलेज की फीस भरने के पैसे नहीं थे. इसकी सूचना पाकर समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन ने गांव जाकर मदद का हाथ बढ़ाया. 12वीं कक्षा की सारी किताबें उन्हें उपलब्ध करायी और आगे की पढ़ाई पूर्ण कराने का भरोसा दिया.
Also Read: झारखंड के नर्सिंग कौशल कॉलेज में चल रहा एडमिशन के लिए आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट
समाजसेवी डॉक्टर सुनीता ने की मदद
समाजसेवी डॉक्टर सुनीता की मदद से अब सागर कंसारी की पढ़ाई में गरीबी बाधा नहीं बनेगी. वह उत्साहित है और आगे पढ़ने को लालायित भी है. डॉ सुनीता ने छात्र को प्रोत्साहित किया और कहा कि आज से कोई भी परेशानी हो तो आप बेझिझक मुझसे कहे. हर समस्या को दूर किया जाएगा.
Also Read: साहिबगंज में बाबूलाल मरांडी ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन, सरकार पर साधा निशाना
पार्क में किया पौधारोपण
वहीं, डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन ने रावताड़ा पंचायत के कारूवांकाटा गांव में पंडित रामदास टूटू पार्क परिसर में महिलाओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण भी किया. पौधारोपण में इस गांव में डॉक्टर सुनीता के सहयोग से संचालित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की अनेक महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया.सभी ने मिलकर फलदार पौधे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की.