Solar Eclipse 2022: साल 2022 में भी दो सूर्य ग्रहण लगेंगे. पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. 30 अप्रैल 2022 को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जिसका असर दक्षिणी/पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्कटिका में देखने को मिलेगा.
साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को रात 12 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ होगा, जो कि 4 बजकर 07 मिनट तक लगेगा. भारत में इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
साल का पहला सूर्यग्रहण मेष राशि में लगेगा. भारत में आंशिक सूर्यग्रहण होने के कारण सूतककाल देश में मान्य नहीं होगा. ये ग्रहण प्रशांत महासागर, अटलांटिक, अंटार्कटिका और दक्षिण अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम भाग में दिखाई देगा.
-
गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण बिल्कुल भी न देखें.
-
ग्रहण काल के दौरान मन ही मन अपने ईष्ट देव की अराधना करते रहें.
-
सूर्य ग्रहण के दौरान “ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो : सूर्य: प्रचोदयात।” मंत्र का जाप करना चाहिए.
-
ग्रहण लगने से पहले खाने-पीने की वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डालकर रख देने से उसे दुबारा उपयोग में लाया जा सकता है.
-
ग्रहण से पहले बनाए गए भोजन को बिल्कुल न खाएं. ग्रहण के दौरान भोजन पकाना और खाना दोनों मना होता है.
-
ग्रहण काल में भगवान की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
-
ग्रहण काल में सोने के बजाय जाग कर भगवान का स्मरण करना चाहिए.
साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को लगेगा. यह भी आंशिक ग्रहण होगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक यह ग्रहण 25 अक्टूबर यानी मंगलवार शाम 04:29 बजे से शुरू होगा और 05:42 बजे तक रहेगा. इसे यूरोप, दक्षिणी/पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और अटलांटिका में देखा जा सकेगा. इसका प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा.
खगोलशास्त्रियों के अनुसार 18 साल में कुल 41 सूर्य ग्रहण ही लगते हैं, वहीं एक साल में अधिकतम 5 ग्रहण हो सकते हैं.