Solar Eclipse 2022: 4 घंटे 3 मिनट बंद रहा मां छिन्नमस्तिके मंदिर, पंचगव्य से शुद्धिकरण के बाद खुला दरबार

मां छिन्नमस्तिके देवी का मुख्य मंदिर लगभग 4 घंटे 3 मिनट बंद रहा. ग्रहणकाल में सभी दुकानें बंद रहीं. पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. ग्रहण की समाप्ति के बाद संध्या 6:35 बजे मां छिन्नमस्तिके देवी को पंचगव्य से स्नान कराया गया और विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर का कपाट खोल दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | October 25, 2022 8:06 PM

Solar Eclipse 2022: झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को सूर्य ग्रहण को लेकर मां छिन्नमस्तिके देवी का मुख्य मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया. इस कारण यहां लगभग 4 घंटे 3 मिनट मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना बंद रही. ग्रहणकाल में सभी दुकानें बंद रहीं. पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. ग्रहण की समाप्ति के बाद संध्या 6:35 बजे मां छिन्नमस्तिके देवी को पंचगव्य से स्नान कराया गया और विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर का कपाट खोल दिया गया.

कपाट खुलने के बाद की गयी पूजा-अर्चना

मां छिन्नमस्तिके मंदिर का कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से मां छिन्नमस्तिके देवी का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की. संध्या में प्रतिदिन की तरह मां छिन्नमस्तिके का भव्य श्रृंगार किया गया. इसके बाद आरती की गयी. इस बाबत मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने बताया कि मंगलवार को लगभग चार घंटे तीन मिनट तक मंदिर को बंद रखा गया.

Also Read: Solar Eclipse 2022: पलामू में कोयल नदी के मेरिन ड्राइव से कैसा था सूर्य ग्रहण का नजारा

कोडरमा में दिखा सूर्य ग्रहण का दिखा असर, बंद रहे मंदिर

कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया में सूर्य ग्रहण को लेकर इस वर्ष गोवर्धन पूजा मंगलवार की जगह बुधवार को मनाया जाएगा. सूर्य ग्रहण को लेकर मंगलवार को लोगों ने पूरी सावधानी बरती. सूर्य ग्रहण के कारण विभिन्न मंदिरों के साथ ही पूजा पंडालो के पट भी बंद रहे. ब्राह्मणों की मानें तो ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही सभी मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे. सोमवार को दीपावली पर लोग अपने प्रतिष्ठान के साथ ही घरों में भी हुई पूजा का विसर्जन का इंतजार ग्रहण समाप्त होने तक करते रहे. ग्रहण खत्म होने के बाद सभी पूजा पंडाल के साथ ही मंदिरों के पट खुले. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ पूजा पाठ किया गया.

Also Read: Solar Eclipse 2022: लोगों ने ऐसे देखा सूर्य ग्रहण, भास्कर एस्ट्रो एसोसिएशन के सचिव ने बतायी ये बात

सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद शुरू हुई पूजा

कोडरमा में सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद पूजा पंडालों में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. ग्रहण के कारण सभी पूजा पंडालो में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि यह सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण था. इसके पूर्व 30 अप्रैल को पहला सूर्य ग्रहण लगा था. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखा था. सूर्य ग्रहण मंगलवार को संध्या 04:29 बजे से शुरू हुआ जो 06:09 बजे समाप्त हुआ. हालांकि, सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक काल में ही सभी मंदिरों का पट बंद कर दिया गया था. इस दौरान मंदिर में पूजा-पाठ भी पूरी तरह बंद रहा. ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिरों में पूजा शुरू हुई.

Next Article

Exit mobile version