Bihar: चौकीदार के बेटों ने किया था सोलर प्लांट मैनेजर का अपहरण, पहाड़ की चोटी को घेरकर पुलिस ने छुड़ाया
बांका में सोलर प्लांट के मैनेजर के अपहरण मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. पूर्व चौकीदार के दो बेटों ने 20 लाख रुपये के लिए मैनेजर को अगवा किया था. पुलिस ने पहाड़ की चोटी पर जाकर अपहृत को बरामद किया.
बांका के सोनारी स्थित एकमे सोलर प्लांट का अपहृत मैनेजर अरुण कुमार मन्ना के अपरण की साजिशकर्ता सह मास्टर माइंट पूर्व चौकीदार सह मंगरा निवसी मनिजर मांझी का पुत्र मुकेश कुमार व राजेश कुमार निकला. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों की गिरफ्तारी कर न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया है.
पिस्तौल व गोली भी बरामद
गिरफ्तार बदमाशों में मंगरा निवासी मंगरा निवसी मुकेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार यादव व सोनारी निवासी बाबूलाल यादव शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्तौल, दो गोली, पांच मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया.
20 लाख की फिरौती मांगने की तैयारी
बताया जाता है कि अपहरणकर्ता मैनेजर के नाम पर 20 लाख की फिरौती मांगने वाला था. बदमाशों ने मैनेजर को सूईया क्षेत्र के भेलवा पहाड़ की चोटी पर रखा था. बताया जाता है कि चोटी समतल है और यह बदमाशों का सुरक्षित पुराना अड्डा है.
Also Read: Bihar: बांका में NCC छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, योग कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने पहाड़ को घेर कर दवाब बनाया
पुलिस अगर चारो तरफ से पहाड़ को घेर कर दवाब नहीं बनाती तो ये लोग मैनेजर को लेकर जंगल के ही रास्ते मुंगेर ले जाने वाले थे. अगर ऐसा होता तो मैनेजर की बरामदगी पुलिस के लिए जटिल चुनौती बन जाती.
अन्य बदमाशों की तलाश जारी
एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव मैनेजर की बरामदगी व पूरे घटनाक्रम की संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जानकारी दी. पुलिस ने इस कांड में संलिप्त अन्य की गिरप्तारी के लिए भी तलाश शुरु कर दी है. मौके पर थानाध्यक्ष शंभू यादव व अन्य मौजूद थे.
पंकज की गिरफ्तारी के बाद खुला था राज
सोमवार को एसडीपीओ ने बताया कि 18 जून को आधा दर्जन अपराधियों ने अगवा किया मैनेजर को अगवा किया था. बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान मंगरा के पंकज कुमार की गिरफ्तारी की गयी थी. उसके पास से देसी हथियार भी बरामद किये गये थे. उसने ही कड़ाई से पूछताछ के दौरान अपहृत मैनेजर के संदर्भ में बताया साथ ही उसका ठिकाने की भी जानकारी दी.
पहाड़ की घेराबंदी करके मैनेजर को लाया
पंकज के ही निशानदेही पर मुकेश कुमार, राजेश कुमार, बाबूलाल यादव को हिरासत में ले पूछताछ की गयी. बताया गया कि पहाड़ पर अपहर्ताओं के साथी बेलहर बेला निवासी अनिल कुमार उर्फ पंकज कुमार, भेलवा के बबलू कुमार व तीन अन्य साथियों ने मैनेजर को पहाड़ पर रखा है.उसके बाद पुलिस टीम ने पहाड़ की घेराबंदी की. उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी से हाल में अपहृत शिक्षक व ग्रामीण चिकित्सक का भी राज खुल गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.