धनबाद में 138 करोड़ रुपये की लागत से लगेगा 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट
धनबाद के दुगदा में 138 करोड़ की लागत से 25 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बीसीसीएल की यह दूसरी सबसे बड़ी पहल है.
Dhanbad News: धनबाद जिले के दुगदा में 138 करोड़ रुपये की लागत से 25 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जायेगा. बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली में हुई 402वीं बोर्ड मीटिंग में संबंधित प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी. सोलर प्लांट स्थापित करने को लेकर पहले ही टेंडर हो चुका है. कार्य ओरियन इंडस्ट्रीज नामक आउटसोर्सिंग कंपनी को अवार्ड किया जायेगा. पांच वर्षों में प्लांट का निर्माण पूरा करना है. बता दें कि बीसीसीएल में अबतक सौर ऊर्जा के लिए रूफटॉप सोलर पैनल से संबंधित योजनाएं कंपनी मुख्यालय कोयला भवन, सेंट्रल अस्पताल, वाशरी डिवीजन कार्यालय आदि में स्थापित की जा चुकी हैं. साथ ही भोजूडीह में 163 करोड़ की लागत से 25 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित करने का पहले से प्रस्ताव है. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बीसीसीएल की यह दूसरी सबसे बड़ी पहल है.
बीसीसीएल बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के रेवेन्यू बजट को भी मंजूरी दे दी है. चालू वर्ष में कंपनी का 42 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही 97 प्रतिशत का स्पिलओवर कैपिटल बजट पास किया गया है. मीटिंग में बीसीसीएल के सीएमडी के अलावा, कोल इंडिया के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, बीसीसीएल के डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह, डीटी (पीपी) उदय अनंत कावले, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या व डीएफ आरके सहाय के अलावा सभी स्वतंत्र निदेशक व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
एक से दूसरे हेड में खर्च हो सकेगा झरिया मास्टर प्लान का पैसा
झरिया मास्टर प्लान के तहत अब एक हेड से दूसरे हेड में राशि खर्च की जा सकती है. बीसीसीएल बोर्ड ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके मुताबिक झरिया मास्टर प्लान के तहत जिस मद में राशि समाप्त हो गयी, उस मद में शेष कार्य को पूरा करने के लिए कंपनी दूसरे हेड से राशि खर्च कर सकती है. बोर्ड से प्रस्ताव पास होने के बाद अब बीसीसीएल कोल इंडिया को भेजेगी. जहां से मंजूरी के पश्चात एक हेड से दूसरे हेड में राशि खर्च की जा सकेगी. बता दें कि झरिया मास्टर प्लान के क्रियान्वयन का समय समाप्त हो चुका है. रिवाइज मास्टर प्लांन को मंजूरी नहीं मिल सकी है. ऐसे में जेआरडीए के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्य पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है. जबकि कंपनी के फंड में 327 करोड़ रुपया है.
Also Read: धनबाद में हुई मॉनसून की पहली बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
डीटी संजय सिंह को दी गयी विदाई
बीसीसीएल के डीटी (ओपी) संजय सिंह जून माह में कंपनी से रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में यह उनकी अंतिम बोर्ड मीटिंग थी. इस कारण दिल्ली में आयोजित बोर्ड मीटिंग में उन्हें विदाई दी गयी.