Bihar Crime News : नालंदा में कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, फोड़ीं दोनों आंखें
स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोर सिंह का अपने पुत्र जितेंद्र सिंह से संपत्ति को लेकर लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा था. किशोर सिंह अपने छोटे पुत्र आकाश सिंह को भी अपने घर में रहने नहीं देते थे.
नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र की अंबा पंचायत के देकपूरा गांव में बुधवार की रात संपत्ति विवाद में सनकी पुत्र ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उनकी दोनों आंखें फोड़ डाली. घटना के बाद आरोपित पुत्र जितेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत किशोर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोर सिंह का अपने पुत्र जितेंद्र सिंह से संपत्ति को लेकर लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा था. किशोर सिंह अपने छोटे पुत्र आकाश सिंह को भी अपने घर में रहने नहीं देते थे. बुधवार की देर रात भी संपत्ति को लेकर दोनों बाप-बेटे के बीच काफी देर तक विवाद और कहासुनी हुई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी और उनकी दोनों आंखें फोड़ दी. इससे मौके पर ही पिता किशोर सिंह की मौत हो गयी.
पत्नी के साथ भी मारपीट करता था आरोपी
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट किया करता था, जिसके कारण पत्नी भी उसे छोड़कर अपने मायके में रहती थी. वहीं, जितेंद्र का आरोप है कि उसीकी पत्नी चार महीनों से किसी और के साथ रह रही थी. हालांकि, परिजन इस घटना को लेकर कोई भी बात खुलकर नहीं बता रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह के चर्चाएं शुरू हो गयी है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही
घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच- पड़ताल शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी तक परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.