13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ः अनबन के चलते बेटे ने कैंची घोंपकर मां-बाप को मार डाला, खुद को कमरे में किया बंद, गिरफ्तार

यूपीः अलीगढ़ में देर रात बेटे ने माता-पिता पर कैंची से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यूपीः अलीगढ़ में देर रात बेटे ने माता-पिता पर कैंची से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटना थाना क्वारसी इलाके के जाकिर नगर गली नंबर 7 का है.

बेटा ने कैंची से मां-बाप को मौत के घाट उतारा

देर रात पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर बताया गया कि जाकिर नगर गली नंबर 7 में एक लड़के द्वारा 2 लोगों की हत्या कर दी गई है. मृतकों के नाम 60 वर्षीय इसाक और 57 वर्षीय शहजादी बेगम है. आरोपी ने माता पिता को मार कर खुद को कमरे में बंद कर लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र गुलाम उद्दीन को हिरासत में ले लिया. यह मूलत रामपुर के स्वार इलाके के रहने वाले हैं.

बीकॉम का छात्र है आरोपी

आरोपी गुलामउद्दीन बीकॉम का छात्र है. बताया जा रहा है कि गुलामउद्दीन का कुछ दिनों से अपने माता पिता से अनबन चल रही थी. जिसके चलते उसने देर रात घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी गुलामउद्दीन को हिरासत में ले लिया है. घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि जाकिर नंबर गली नंबर 7 में एक युवक ने अपने माता-पिता को कैंची से मारकर हत्या कर दी गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया है. पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Also Read: अलीगढ़ में क्रूरता की हदें पार, कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, वीडियो हुआ वायरल
पड़ोसियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस ने पड़ोसियों से पूछा तो पता चला कि गुलामउद्दीन का अपने मां-बाप से कई दिनों से अनबन चल रही थी . जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई प्रचलित करते हुए फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया. जो साक्ष्य एकत्रित कर रही है. एसएसपी के अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रचलित करने के आदेश दे दिए गए हैं.

रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें