बरेली: मां का कत्ल और चाचा को फंसाकर प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश, पुलिस ने अवैध संबंध में हत्या का ऐसे खोला राज

बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी शांति देवी का शव फतेहगंज पश्चिमी के पनवाड़िया गांव के जंगल में बीती 10 अगस्त को मिला था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा. इस घटना के बाद इसे इलाकों में महिलाओं की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा था.

By Sanjay Singh | September 18, 2023 1:27 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में शाही थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी शांति देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 62 वर्षीय महिला की की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने की थी. इसके बाद उसने शव को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पनबढ़िया में शव फेंक दिया.

बरेली पुलिस के मुताबिक परिवार की महिला से हत्यारोपी तोताराम के अवैध संबंध थे. मां शांति देवी ने दोनों को देख लिया था. वह इसमें अड़चन बन रही थी, इस वजह से बेटे ने मां का कत्ल किया. इसके बाद आरोपी अपने कुंवारे चाचा को मां की हत्या के आरोप में फंसाने की कोशिश में था. मगर, पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. आरोपी तोताराम ने अपने गुनाह को कबूल किया है. इसके बाद कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है.

10 अगस्त को ​जंगल में मिला था शव

बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी शांति देवी का शव फतेहगंज पश्चिमी के पनवाड़िया गांव के जंगल में बीती 10 अगस्त को मिला था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा. इस घटना के बाद इसे इलाकों में महिलाओं की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा था. संभावना जताई जा रही थी कि शांति देवी की हत्या भी इसी की कड़ी है.

Also Read: आगरा: आधी रात को दीवार फांदकर युवती के घर में घुसे दारोगा को लोगों ने पकड़कर बांधा, वीडियो वायरल, निलंबित
इस तरह रची साजिश

पुलिस ने मामले की गहन पड़ताल की. इस दौरान शक होने पर मृतक महिला के पुत्र तोताराम को हिरासत में लिया. तोताराम ने बताया कि मां शांति देवी को उसने भाई की मोटरसाइकिल से लालकुआं चौराहा तक पहुंचाया था. उसने मां के ई रिक्शा से फतेहगंज पश्चिमी तक जाने की बात कही. मगर, वह रास्ते में अचानक पहुंचा और मां से उन्हें ननिहाल रहपुरा चौधरी छोड़ने की बात कही. इसके बाद वह मां को लेकर चला गया.

मां की साड़ी से ही दबाया गला

तोताराम मां को रहपुरा के बजाय पनवाड़िया के जंगल में ले गया, वहां उसने मां की साड़ी से ही गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. वह शव को जंगल में ही फेंककर घर चला आया. इसके बाद दिखावा करते हुए काम में लग गया, जिससे किसी को उस पर शक नहीं हो.

मां ने तोताराम को लगाई थी फटकार

आरोपी तोताराम के परिवार की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. उसकी हरकत मां शांति देवी ने देख ली थी. उसने तोताराम को चेताया था. मगर, तोताराम ने नहीं माना और उसने मां को ही रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया.

जमीन के लिए कुंवारे चाचा को फंसाने की योजना

तोताराम ने बताया कि उसके एक चाचा की शादी नहीं हुई थी. उन्होंने अपने हिस्से की कुछ जमीन चचेरे भाई के नाम कर दी थी. बची जमीन भी वह उसी को देना चाहते थे. उसने योजना बनाई कि मां की हत्या में अगर घरवालों पर शक हुआ तो वह चाचा को फंसाकर उनकी जमीन अपने नाम करा लेगा. मगर, पुलिस ने घटना की गहराई से जांच की.इसके बाद खुलासा किया.

पुलिस से एक बार भी खुलासे के लिए नहीं बोला

शांति देवी अपनी ननिहाल गई थीं। इस बीच आठ दिन तक परिवार के किसी सदस्य ने उनसे बात नहीं की. पुलिस को शुरू से ही परिवार पर संदेह था. वहीं, शव मिलने के बाद बेटे ने उसे पहचानने से इनकार किया था. उसने खुद वादी बनने या खुलासे के लिए पुलिस से एक बार भी नहीं कहा. इसके बाद पुलिस का शक गहरा गया, उसने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई. वहीं शक होने पर तोताराम को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version