11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पिता के खाते से 25 लाख निकासी कर बेटा लापता, बेटी की शादी के लिए लोन लिया था कोलकर्मी

लापता युवक की माता साबी देवी, मामा बासदेव रविदास व अन्य ने बताया कि मुकेश ने अपने पिता के खाते में अपने पिता का नंबर हटाकर अपना नंबर डालकर योनो एप बना लिया.

धनबाद : सोनारडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया नया क्वार्टर निवासी बीसीसीएलकर्मी मंगर दास का पुत्र मुकेश कुमार (19) घर से 25 लाख रुपये लेकर लापता है. परिजन उसकी खोजबीन कर रही है. मुकेश 17 जनवरी की अलसुबह से घर से अचानक गायब हो गया है. काफी खोजबीन की गयी. लेकिन, उसका उसका कुछ पता नहीं चल पाया. 19 जनवरी को मुकेश के पिता ने सोनारडीह ओपी में अपने पुत्र के लापता होने का आवेदन दिया. उस पर पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया. जब मंगर दास ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए बैंक से लिये 25 लाख रुपये की पड़ताल की, तो पता चला कि उसके खाते में एक भी रकम नहीं है. सारा पैसा योनो एप के माध्यम से निकाल लिया गया है. परिजनों ने बुधवार को लिलौरी मंदिर में एक प्रेसवार्ता कर स्थानीय पुलिस पर सुस्ती व लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

कैसे निकाला गया पैसा

लापता युवक की माता साबी देवी, मामा बासदेव रविदास व अन्य ने बताया कि मुकेश ने अपने पिता के खाते में अपने पिता का नंबर हटाकर अपना नंबर डालकर योनो एप बना लिया. इधर उसके पिता ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए 25 लाख का ऋण बैंक से दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में लिया. परिजनों ने बताया कि लापता का आवेदन देने के बावजूद स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर रही है. बैंक वालों ने उसे बताया कि पैसा ग्राहक सेवा केंद्र में ट्रांसफर कर निकासी की गयी है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ भी की. इधर, सीएसपी संचालक राजा से पूछने पर बताया कि वह पुलिस को अपना बयान दे चुके हैं. परिजनो ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से अपने पुत्र को ढूंढ निकालने की गुहार लगायी है. इस संबंद में सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है. अपहरण की बात नहीं है. लापता युवक द्वारा घर से पैसा लेकर भागने का है.

Also Read: धनबाद : राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान बिल्डिंगों पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें