West Bengal Election 2021 में अगर BJP जीती तो कौन होगा मुख्यमंत्री, Amit Shah ने किया खुलासा

West Bengal Election 2021 में अगर BJP जीती तो कौन होगा मुख्यमंत्री, Amit Shah ने किया खुलासा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा की सरकार बनेगी और बंगाल का ही धरती पुत्र राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. अपनी बंगाल यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन यहां संवाददाताओं से बातचीत में श्री शाह ने बाहरी व स्थानीय के विवाद पर कहा कि जब ममता बनर्जी कांग्रेस में थीं, तब इंदिरा गांधी या नरसिम्हा राव या फिर कांग्रेस के अन्य केंद्रीय नेता बंगाल आते थे, तो क्या वह बाहरी थे?

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 8:07 PM
an image

बोलपुर : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा की सरकार बनेगी और बंगाल का ही धरती पुत्र राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. अपनी बंगाल यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन यहां संवाददाताओं से बातचीत में श्री शाह ने बाहरी व स्थानीय के विवाद पर कहा कि जब ममता बनर्जी कांग्रेस में थीं, तब इंदिरा गांधी या नरसिम्हा राव या फिर कांग्रेस के अन्य केंद्रीय नेता बंगाल आते थे, तो क्या वह बाहरी थे?

उन्होंने कहा कि ये लोगों में भ्रांति फैलाने का तृणमूल का प्रयास है. क्या ममता बनर्जी ऐसे देश की कल्पना करती हैं, जहां एक राज्य के लोग दूसरे राज्य में न जायें? बंगाल खुले मन के लोगों का राज्य है, संकीर्ण मन के लोग यहां नहीं हैं. लेकिन, वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ममता बनर्जी से यहीं का नेता लड़ेगा और मुख्यमंत्री भी बंगाल का ही नेता बनेगा.

अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन बोलपुर में रोड शो के बाद संवाददाता सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन की कोई तैयारी नहीं है. मुख्यमंत्री ऐसा कहकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. केंद्र की सरकार और अमित शाह चाहते हैं कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे. श्री शाह ने कहा कि बंगाल उद्योग, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में बिल्कुल पीछे चला गया है जबकि भ्रष्टाचार, तोलाबाजी, परिवारवाद, बम धमाकों और राजनीतिक हिंसा में नंबर वन है.

Also Read: सबसे बड़ा राजनीतिक पलायन: एक साथ तृणमूल कांग्रेस के 34 नेताओं ने पार्टी छोड़ी

उन्होंने कहा कि बंगाल देश का 30 फीसदी औद्योगिक उत्पादन करता था, आज 3.5 फीसदी करता है. 1960 में रोजगार 27 फीसदी था, आज चार फीसदी है. 1960 में प्रति व्यक्ति आय महाराष्ट्र की तुलना में 105 फीसदी थी, आज वह महाराष्ट्र की आधी भी नहीं. बंदरगाहों में आवाजाही कभी कुल आवाजाही की 42 फीसदी होती थी, आज 10 फीसदी भी नहीं. 1950 में कुल फार्मा उत्पादों का 70 फीसदी उत्पादन होता था, आज 7 फीसदी है. जूट की अधिकांश मिलें बंद हो गयी हैं. उद्योग में बंगाल 20वें स्थान पर है. राज्य की आय वृद्धि के मामले में 16वें स्थान पर.

श्री शाह ने कहा कि बंगाल में जन्म लेने वाले हर बच्चे के माथे पर 50 हजार रुपये का ऋण है. प्राथमिक स्वास्थ्य की बात करें, तो प्रति एक हजार लोगों के लिए बेड के लिहाज से बंगाल 25वें स्थान पर है. प्राथमिक चिकित्सा में डॉक्टरों के 39 फीसदी पद रिक्त हैं. 87 फीसदी सर्जनों के पद रिक्त हैं. 90 फीसदी प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं हैं. 30 फीसदी स्कूलों में कक्षाएं नहीं. 10 फीसदी स्कूलों में बिजली नहीं. कॉलेजों के लिहाज से बंगाल देश में 28वें स्थान पर है.

Also Read: Amit Shah in Bengal: ममता का केंद्र पर राज्य के काम में हस्तक्षेप का आरोप, अणुव्रत बोले, अमित शाह की रैली में बाहर से लाये गये लोग

श्री शाह ने एक बार फिर केंद्रीय योजनाओं को बंगाल में लागू न किये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाले सालाना छह हजार रुपये से वंचित किया जा रहा है. बंगाल के 23 लाख किसानों ने इसके लिए आवेदन किया, लेकिन सर्टिफिकेशन के अभाव में उन्हें पैसे नहीं मिल सके. मुख्यमंत्री कम से कम ऑटोग्राफ समझकर उस पर हस्ताक्षर कर दें. श्री शाह ने कहा कि राज्य की 55 फीसदी जमीन पर सिंचाई नहीं हो रही, जबकि मीठे जल की उपलब्धता में यह प्रदेश अव्वल है.

श्री शाह ने स्पष्ट किया कि सीएए का कानून अब तक नहीं बना है. कोरोना काल में यह नहीं किया जा सका. टीका लगने की शुरुआत के बाद इस संबंध में कार्य किया जायेगा. इससे पहले श्री शाह ने बोलपुर के डाकबंग्ला मोड़ से चौरास्ता तक रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के बाद श्री शाह ने कहा कि विकास करने और तोलाबाजी तथा घुसपैठ को रोकने के लिए परिवर्तन होगा. श्री शाह ने शांतिनिकेतन का भी दौरा किया तथा एक बाउल कलाकार के घर दोपहर का भोजन किया.

Also Read: VIDEO: जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक पर बोले ममता बनर्जी सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शुभेंदु और भाजपा पर भी बरसे

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version